Sunday, July 7, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » राया मंडी से 370 बोरी धान के गबन का आरोपी गिरफ्तार

राया मंडी से 370 बोरी धान के गबन का आरोपी गिरफ्तार

मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। व्यापारी के करीब 2.5 लाख रुपये के धान का गबन कर उसे दूसरी मंडी में किसान बन कर बेच देने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक थाना जमुनापार संजीव कुमार दुवे ने बताया कि 2.5 लाख रुपये नगद, एक केन्ट्रा ट्रक, 100 बोरी धान, दो फर्जी नम्बर प्लेट बरामद की हैं। चार नवम्बर को श्री बंशी बाबा ट्रान्सपोर्ट एण्ड कमीशन एजेंट गोकुल बैराज मथुरा से यूपी 81 ईटी 5556 31 अक्टूबर को राया मण्डी से धान लोड करके जातिन राइस मिल घरोडा (पानीपत) के लिए रवाना हुआ था, ट्रक को दो नवम्बर तक घरोडा मिल तक पहुंचाना था लेकिन वह नहीं पंहुचा जिसके संबंध में थाना जमुनापार पर अभियोग पंजीकृत कराया था। अवैध असलहा भी बरामद हुआ है। आर्म्स एक्ट में भी मामला दर्ज किया गया है।
अभियुक्त द्वारा मोबाइल नम्बर से ट्रान्सपोर्टर को फोन करके बताया था कि गाडी से कहीं माल जाना हो तो मेरी गाडी उपलब्ध है। ट्रान्सपोर्टर द्वारा मंडी से व्यापारी का माल लोड करने के लिए भेजने पर सोनू उर्फ रणजीत पुत्र दिगम्बर निवासी पचावरी थाना सादाबाद हाथरस, हाल निवासी बैकुण्ठ धाम सोख रोड थाना हाइवे मथुरा द्वारा गाडी की फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर माल लोड कर लिया तथा लोड माल को बताये पते पर नहीं पहुंचा कर किसान बन कर दूसरी मंडी में बेच दिया तथा मोबाइल नम्बर बन्द करके गाड़ी सहित गायब हो गया। ट्रक में राया मंडी से 370 बोरी धान ट्रक में लोड हुआ था। शुक्रवार को एक केन्ट्रा ट्रक में 100 बोरी धान, ढाई लाचा रूपये व दो फर्जी नम्बर प्लेट व एक अवैध तमंचा के साथ बलदेव लक्ष्मी नगर रोड पर पशु पैठ के पास खाली पड़ी पेट्रोल पंप थाना जमुनापार मथुरा से गिरफ्तार किया गया।