Sunday, October 6, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नन्हे-मुन्ने बच्चो ने डासं प्रस्तुत कर कार्यक्रम में बांधा शमां

नन्हे-मुन्ने बच्चो ने डासं प्रस्तुत कर कार्यक्रम में बांधा शमां

फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। किड्स कॉर्नर हैप्पी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में तुलसी दिवस एवं क्रिसमस डे हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में प्ले से लेकर कक्षा आठ तक के 470 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान के मेनेजर मुकुल सरन भटनागर, प्रशासक डॉ. मयंक भटनागर, सीईओ विख्यात भटनागर, कुशल भटनागर एवं प्रधानाचार्या रुपाली भटनागर ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। सर्वप्रथम तुलसी पूजन किया गया। इसके बाद छात्र-छात्राओं द्वारा गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम का आगाज किया। विद्यालय के नन्ने-मुन्ने बच्चों द्वारा जिंगल बैल गाने पर नृत्य प्रस्तुत किया गया, जिसको देखकर अभिभावक अत्यंत खुश हुये तथा उनकी करतल ध्वनि से विद्यालय प्रांगण गूंज उठा। नर्सरी व यूकेजी के बच्चों की प्रस्तुती सभी आगुतंक अतिथियों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के अंत में बच्चों ने डांस के माध्यम से नववर्ष का स्वागत किया। अंत में विद्यालय के प्रशासक डॉ. मयंक भटनागर एवं प्रधानाचार्या रुपाली भटनागर ने अभिभावको का आभार प्रकट किया।