Tuesday, April 30, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ’वक्त की आवाज ने मनाई पांचवी वर्षगांठ’

’वक्त की आवाज ने मनाई पांचवी वर्षगांठ’

2017.08.28 01 ravijansaamnaशिवली, कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। सामुदायिक वक्त की आवाज के 5 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में ग्राम नरसूझा में समुदाय के साथ मिलकर अपनी वर्षगाँठ मनाई। क्षेत्रीय विधायिका प्रतिभा शुक्ला व पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी ने सामुदायिक रेडियो के महत्व के बारे में बताया कि जमीनी स्तर पर वक्त की आवाज काम कर रहा है। लोग स्वास्थ्य, शिक्षा, सामाजिक बुराइयों और मनोरंजन के कार्यक्रम को बड़े चाव के साथ सुनते है। एसडीएम राजीव पांडे ने वक्त की आवाज को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इसी तरह सरकारी योजनाओं और सामाजिक मुद्दों पर लोगों को जागरूक करते रहे। अग्निशमन अधिकारी शिवदरस ने बताया वक्त की आवाज के साथ गर्मियों के दिनों में फसलों में आगजनी की घटनाओं में होने वाली लापरवाहियों के बारे में समुदाय को जानकारी दी जिससे बहुत सारी घटनाओं को आसानी से रोकना सम्भव हो सका था। कार्यक्रम की शुरुआत में श्रमिक भारती द्वारा प्रोत्साहित वक्त की आवाज के बारे में बताया कि वक्त की आवाज किस तरह समुदाय के साथ मिलकर काम करता है, कार्यक्रम समुदाय के लिए समुदाय के द्वारा बनाये जाते है। इस अवसर पर बीडीओ मैथा सौरभ कुमार बर्नवाल, समाज कल्याण अधिकारी जहीर खान, कंचन मिश्रा, श्रमिक भारती से गणेश ने ग्राम प्रधान नरसूझा को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया इस मौके पर श्रमिक भारती से साधना वक्त की आवाज से हरेंद्र, प्रतिभा, हरी, सुमित, राजेन्द्र, करिश्मा व ग्राम प्रधान छत्रपाल, शिशुपाल, राजेन्द्र, जयकरन व लक्ष्मीकांत मौजूद रहे।