Sunday, July 7, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » रोटरी क्लब ने लगाया निःशुल्क चिकित्सा शिविर

रोटरी क्लब ने लगाया निःशुल्क चिकित्सा शिविर

शिकोहाबादः जन सामना संवाददाता। नगर के स्टेशन रोड स्थित यंग स्कॉलर एकेडमी मे रोटरी क्लब के सहयोग से केपी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पीटल द्वारा एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में चिकित्सकों ने लगभग 100 मरीजों का परीक्षण कर परामर्श दिया।
निशुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारम्भ डॉ संजीब आहूजा द्वारा किया गया। शिविर प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक चला। शिविर में बाहर से आये डाक्टरों मे यूरो सर्जन डॉ. नितिन गर्ग, डाईबिटीज रोग विशेषज्ञ फिजिशियन डा. निखिल पुरसनानी, हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डा.अभिषेक गुप्ता, गैस्ट्रो सर्जन डॉ. भुवनेश शर्मा एवं जनरल फिजिशियन डॉ. हितेश कृष्णा ने शिविर में आये हुए सभी मरीजों के स्वास्थ्य की जाँच कर परामर्श दिया गया। जिसमे 72 मरीजों के ब्लड प्रेशर, पल्स, वजन, डाईबिटीज की ब्लड शुगर जाँच निःशुल्क की गई। वहीं 22 मरीजों के दिल की ई.सी.जी जाँच भी मुफ्त की गई। शिविर मे लगभग 100 से अधिक भरीजों ने निःशिल्क शिविर का लाभ उठाया। साथ ही रेडियोलॉजी, एक्सरे, अल्ट्रासाउंड एवं खून की जांच में 30 प्रतिशत की छूट दी गई। अगले पांच दिनों तक अस्पताल में सी.टी. एवं एमआरआई पर भी छूट दी जायेंगी।
इस अवसर पर रोटरी क्लब के विपुल अग्रवाल, अशोक बाबू, प्रदीप वेसल, अनिल वंसल, विनोद शाह, महेश अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, रजत शाह, सुनील मित्तल, अजय जिंदल, संजय गुप्ता, नवीन अग्रवाल, सुधीर अग्रवाल, शिवकुमार, अतुल अग्रवाल, अमित अग्रवाल आदि मौजूद रहे।