Sunday, July 7, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » श्री राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन जरूरतमंदों में बांटें कम्बल

श्री राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन जरूरतमंदों में बांटें कम्बल

ऊंचाहार, रायबरेली। विकासखंड ऊंचाहार के न्याय पंचायत खुर्रुमपुर में 22 जनवरी को भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर शोभायात्रा निकाली गई। वहीं ग्राम सभा के झारखंडेश्वर मंदिर पर श्री रामोत्सव को हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। मंदिर परिसर में भोर से ही स्वच्छता अभियान चला और भव्य तरीके से मंदिर को सजाया गया और इससे पूर्व 21 जनवरी से मन्दिर पर श्री रामचरितमानस का सम्पूर्ण पाठ का आयोजन किया गया। जो कि अयोध्या में श्री राम प्राण प्रतिष्ठा के दिन सोमवार 22 जनवरी को समाप्त हुआ और मंदिर प्रांगण में ही भंडारे का आयोजन किया गया। इस शुभ अवसर पर खुर्रुमपुर प्रधान प्रतिनिधि विनय शुक्ला उर्फ बाबा ने ग्रामसभा के जरूरतमंदों में कम्बल का वितरण किया। इसके साथ ही अयोध्या में चल रहे प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का ग्राम सभा के लोगों को सजीव प्रसारण एलइडी टीवी के माध्यम से दिखाया गया। सभी भक्तों ने श्री राम नाम का उद्घोष किया, जिससे झारखंडेश्वर मंदिर परिसर गुंजायमान रहा। वहीं प्रधान प्रतिनिधि विनय शुक्ला उर्फ बाबा ने बताया कि करीब 800 कम्बल को ग्रामसभा के लोगों में वितरित किया गया। साथ ही लगभग 260 कंबलों को क्षेत्र के जरूरतमंद राहगीरों व मजदूरों को दिया भेंट किया जा रहा है। कम्बल वितरण के पश्चात सभी ने भंडारे में प्रसाद चखा।
इस मौके पर खुर्रुमपुर न्याय पंचायत स्थित झारखंडेश्वर मंदिर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी, उपजिलाधिकारी सिद्धार्थ चौधरी, खंड विकास अधिकारी कामरान नेमानी,रमेश सोनकर, कृष्णा तिवारी, श्रवण पांडेय, शंकर सहित हजारों की संख्या में ग्रामीण लोग मौजूद रहे।