Wednesday, April 2, 2025
Home » मुख्य समाचार » विधि विधान के साथ हुआ गजानन का पूजन

विधि विधान के साथ हुआ गजानन का पूजन

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। शहर के कई जगह स्थापित गणपति आराधना का क्रम जारी है। नगर के प्रमुख देवालयों में भगवान गजानन भव्य अभिषेक किए जाने के साथ ही विशेष पूजा अर्चना की गई।
बताते चले सुहाग नगरी में गणपति पण्डाल में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम हर रोज आयोजित किये जाते है। सोहन मार्केट मित्र मण्डल ने आज गुरूवार को महिला मण्डल भगवान गणेश के भजन गाकर पूरे पण्डाल परिसर को भक्तिमय कर दिया। वहीं सोहन मार्केट मित्र मण्डल के द्वारा एक सितम्बर को भगवान गणेश जी का 56 भोग और भव्य फूल बंगला का सजाया जायेगा। वहीं गांधी नगर स्थित गणेश जी महाराज पण्डाल में बुधवार को कलाकरों द्वारा सांस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। भगवान की विभिन्न लीलाओं के झांकी सजाई गई। वहीं गणेश नगर स्थित गणपति बप्पा की आरती उतारकर प्रसाद वितरण किया गया। वहीं विभव नगर के लाल बाग के बादशाह के नाम से विख्यात भगवान गणेश जी की आरती उतारकर प्रसाद का वितरण किया गया। वहीं नगर के अन्य हिस्सों में भी विराजमान गणेश की आराधना पूरे विधि विधान के साथ सम्पन्न कराई गई।