Saturday, July 6, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गांजा पुलिस ने किया बरामद, महिला और पुरुष गिरफ्तार

गांजा पुलिस ने किया बरामद, महिला और पुरुष गिरफ्तार

चंदौलीः जन सामना संवाददाता। जिले की मुगलसराय पुलिस और स्वाट सर्विलांस टीम ने अपने उच्चाधिकारियों के नशा मुक्ति अभियान के निर्देश पर पीडीडीयू रेलवे स्टेशन के पास डीलक्स शौचालय के पास से दो लोगों को तीन प्लास्टिक बोरी में 31 किलो 50 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। गांजे की अनुमानित कीमत 3 लाख 10 हजार रुपए आंकी गई है। गांजा बारामगी के आधार पर गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध स्थानीय थाने पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने पूछताछ के बाद अभियुक्तों का नाम सत्यदेव कुमार श्रीवास्तव निवासी भीटी रामनगर जनपद वाराणसी तथा सरिता देवी निवासी कुढकला थाना मुगलसराय जनपद चंदौली बताया।
पुलिस से पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि उड़ीसा से आने वाले अवैध गांजे को ट्रेन से उतर कर चौकाघाट वाराणसी की तरफ अज्ञात व्यक्तियों को सप्लाई करते हैं। जिससे हम लोगों को कुछ पैसा मिल जाता है और हम लोगों का जीवन यापन होता है। गांजा उड़ीसा से आता है। यहां के जो लोग जुड़े है उनको मैं नहीं पहचानती। केवल वह लोग आकर के बता देते हैं कि किस गाड़ी में गांजा आ रहा है और कहां पर रखा है, जिसके बाद हम दोनों ट्रेन में जाते हैं। गांजा उतार लाते हैं और हम दोनों मिलकर चौकाघाट वाराणसी में अज्ञात लोगों को उसे सप्लाई करवा देते हैं। जिससे हमें अच्छी आमदनी हो जाती है। गिरफ्तारी में प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय विजय बहादुर सिंह, निरीक्षक हरि नारायण पटेल स्वाट, सर्विलांस सेल टीम प्रभारी चंदौली तथा उनकी टीम शामिल रही।