Friday, July 5, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने को एसडीएम और सीओ ने किया भ्रमण

शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने को एसडीएम और सीओ ने किया भ्रमण

शिकोहाबादः जन सामना संवाददाता। नगर में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए शुक्रवार को एसडीएम आदेश सगर और सीओ प्रवीन कुमार तिवारी ने नगर का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने मुस्लिम इलाके में मस्जिदों के पास लोगों के साथ खड़े होकर उनसे शांति और सौहार्द कायम रखने की अपील की।
वाराणासी में न्यायालय द्वारा ज्ञानव्यापी में व्यास जी के तहखाने में हिंदू पक्ष को पूजा-पाठ की इजाजत देने और प्रशासन द्वारा आनन-फानन में ज्ञानव्यापी में व्यास जी के तहखाने को जाने वाले रास्ते पर लगाई गई जाली को कटवा कर पूजा अर्चना शुरू करा दी गई। जिसको लेकर वाराणसी के मुस्लिम समाज में रोष व्याप्त है। इसको लेकर मुस्लिम समाज के लोगों ने नाराजगी व्यक्त की। वहीं वाराणासी में मुस्लिम समाज ने शुक्रवार को बंदी का एलान किया। जिसको लेकर पूरे प्रदेश में अलर्ट कर दिया गया। शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिये गये। इसी को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को सुबह से ही एटा तिराहा और मैनपुरी तिराहा पर पुलिस फोर्स तैनाय कर दिया गया। वहीं नवागत एसडीएम आदेश सगर और सीओ प्रवीन कुमार तिवारी और प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह के साथ फोर्स को लेकर पैदल मार्च किया और मुस्लिम इलाकों में जाकर लोगों से शांति और सौहार्द बनाये रखने की अपील की। जुमे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली।