Tuesday, July 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दिवाली का बोनस न मिलने पर शिक्षकों ने बीएस को सौंपा ज्ञापन

दिवाली का बोनस न मिलने पर शिक्षकों ने बीएस को सौंपा ज्ञापन

फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। दिवाली का बोनस शिक्षकों को नए साल पर भी नहीं मिल सका है। मंगलवार को आक्रोशित शिक्षकों ने उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले बीएसए आशीष पांडेय को ज्ञापन सौंपा।
शिक्षक संघ की नगर संयोजिका कल्पना राजौरिया ने कहा कि शिक्षकों को समय से बोनस नहीं मिल रहा है। शासन ने दीवाली पर बोनस की घोषणा की थी, तो उसी महीने बोनस देना चाहिए। इसके साथ ही शिक्षकों को वेतन भत्ते के एरियर का भुगतान भी समय से नहीं किया जाता है। ब्लाक अध्यक्ष रंजीत सिंह ने कहा कि कार्यालय आयकर फार्म में बोनस एवं एरियर का भुगतान दिखा रहा है। जबकि शिक्षकों को बोनस नहीं मिला है। साथ ही कहा कि शिक्षकों का इस माह का वेतन अभी नहीं मिला है। जबकि माह कि एक तारीख तक वेतन भुगतान करने का उच्चाधिकारियों द्वारा निर्देश है। बीएसए आशीष पांडेय ने शिक्षकों की समस्याओं का निस्तारण कराने का आश्वासन दिया है।
ज्ञापन देने वालों में रंजीत सिंह, हारिओम यादव, रोहित कुमार, संजीत कुमार, गिरेंद्र, रियाजुद्दीन, राजीव कुमार, भूपेंद्र सिंह, मृदुल माधव आदि रहे।