Sunday, June 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अधिवक्ता पुत्र की हत्या का खुलासा न होने पर सड़कों पर उतरे अधिवक्ता

अधिवक्ता पुत्र की हत्या का खुलासा न होने पर सड़कों पर उतरे अधिवक्ता

फिरोजाबादः संवाददाता। अधिवक्ता पुत्र के हत्यारोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सदर तहसील में चौथे दिन भी अधिवक्ताओं की कामबंद हड़ताल जारी रही। शुक्रवार को तहसील परिसर के अधिवक्ताओं ने पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए पैदल मार्च निकाला। इस दौरान तहसील में और बस्तों पर सन्नाटा पसरा रहा। अधिवक्ताओं ने पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए।
रेवेन्यू बार एसोसिएशन अध्यक्ष सुरेश चंद्र गुप्ता ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि साथी अधिवक्ता श्याम सिंह कुशवाह के युवा पुत्र शिवम कुशवाहा की 31 दिसंबर को अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया था। इस संबंध में रसूलपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस से हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग भी की गई। यहां तक कि एसएसपी व डीएम से मिलकर हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग की गई। उनको पूरी घटना के बारे में अवगत कराया लेकिन कोई सुनवाई नही हुई। हत्यारोपियों की गिरफ्तारी करना तो दूर पुलिस अभी तक हत्या करने वालों की जानकारी तक नहीं कर सकी है। आज सभी अधिवक्ता पैदल मार्च निकाल रहे हैं। पुलिस कर्मियों के विरोध में अधिवक्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी की और अधिवक्ता पुत्र की हत्या करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। अधिवक्ताओं ने कहा कि शनिवार को तहसील परिसर में अधिकारियों का घेराव किया जायेगा। इसके बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर आंदोलन को उग्र किया जाएगा।