Friday, July 5, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जीएसटी छापामार कार्यवाही से व्यापारियों में आक्रोश, जताया विरोध

जीएसटी छापामार कार्यवाही से व्यापारियों में आक्रोश, जताया विरोध

हाथरस। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल (मिश्रा गुट) द्वारा शहर में हो रही लगातार जीएसटी विभाग की छापेमारी से व्यापारी वर्ग में भारी आक्रोश व्याप्त है और छापेमारी का व्यापारी वर्ग ने पुरजोर विरोध किया है। जीएसटी विभाग की छापेमारी से व्यापारी वर्ग में भारी भय जैसा माहौल है।
सर्व विदित है कि जीएसटी लागू होने से लेकर आज तक हर साल जीएसटी संग्रह लगातार बढ़ रहा है। व्यापारी पूरी ईमानदारी से व्यापार करने का भरसक प्रयास कर रहा है,लेकिन सरकार को बदनाम करने की नियत रखने वाले अधिकारी व्यापारियों का शोषण करने का कार्य कर रहे हैं। जीएसटी लगने से लेकर आज तक जितने व्यापारियों की जांच हुई हैं, उनमें से ज्यादातर व्यापारी दोष मुक्त साबित हुए हैं। कुछ व्यापारियों पर अधिकारी सहयोग और अपना टारगेट पूरा करने के नाम पर टैक्स के रूप में धन जमा कर लेते हैं। व्यापारी जांच करने से कभी नहीं मना नहीं करता है। लेकिन अधिकारी एक साथ इकट्ठे होकर प्रशासन को साथ लेकर व्यापारियों को दहशत में लाने का कार्य कर रहे हैं। जिसका व्यापार मंडल घोर विरोध करता है।उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल (मिश्रा गुट) द्वारा कहा गया है कि व्यापारी समाज सरकार की लोकल फॉर बोकल नीति के तहत उत्पादन को बढ़ाकर सैकड़ो गरीबों को रोजगार और लगातार बढ़ रही जनसंख्या को खाद्यान्न व अन्य उत्पाद की पूर्ति करने के प्रयास में सरकार को सहयोग कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर सरकार को बदनाम करने की नीयत से अधिकारी व्यापारियों को मानसिक और आर्थिक हानि पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। व्यापारियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री व वित्त मंत्री से मांग करते हुए मांग की है कि ऐसी मानसिकता रखने वाले अधिकारियों पर अंकुश लगाया जाए और जांच के समय व्यापार मंडल के वरिष्ठ पदाधिकारी को साथ बिठाकर जांच करें । जिससे व्यापारी का मानसिक रूप से कोई उत्पीड़न ना हो। मांग करने वालों में व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष विष्णु गौतम, जिला महामंत्री अनिल वार्ष्णेय,जिला कोषाध्यक्ष संजीव आंधीवाल, प्रदेश संगठन मंत्री रघुनाथ टालीवाल, कमलकांत दोबरावाल, प्रदेश मंत्री विष्णु पचौरी, निर्देश चंद वार्ष्णेय, युवा प्रदेश मंत्री डॉ. रघुकुल तिलक दुबे, सुनील वर्मा, नगर अध्यक्ष तरुण पंकज, नगर महामंत्री विजय वार्ष्णेय स्टील, नगर कोषाध्यक्ष राम अग्रवाल, मीडिया प्रभारी ऋषि शर्मा, युवा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र वार्ष्णेय, युवा जिला महामंत्री मनोज अग्रवाल, युवा जिला कोषाध्यक्ष विकास गर्ग, युवा नगर अध्यक्ष योगेश वार्ष्णेय, युवा नगर महामंत्री वासुदेव वार्ष्णेय, युवा नगर कोषाध्यक्ष पंकज वार्ष्णेय आदि शामिल हैं।