हाथरस। थाना हाथरस जंक्शन पुलिस व एसओजी/सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाही में बैंक मित्र के साथ हुई लूट की घटना का आज सफल खुलासा करते हुए घटना में शामिल 1 लुटेरे को गिरफ्तार व 5 बाल अपचारियों को पुलिस निगरानी में लिया गया है और इनके कब्जे से लूट का सामान आदि बरामद किया है।
उल्लेखनीय है कि गत 11 फरवरी को शिवकुमार अग्निहोत्री पुत्र रामजीलाल निवासी दतौरा थाना हाथरस जंक्शन द्वारा सूचना दी थी कि वह पंजाब नेशनल बैंक महौ में बैंक मित्र है । 10 फरवरी को शाम के समय अपनी दुकान बंद करके महौ से अपने गांव दतौरा के लिए जा रहा था। जब वह सैगर नदी से पहले पहुँचा तो पीछे से एक बाइक सवार 3 लोगों द्वारा उसकी बाइक रूकवा ली तथा धमका कर तमंचा दिखाकर उसका बैग (जिसमें रूपये, लैपटॉप चार्जर और फिंगर मशीन, मोबाइल आदि सामान था) छीन लिया । घटना की तहरीर के आधार पर थाना हाथरस जंक्शन पर अभियोग पंजीकृत किया गया ।
पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल द्वारा घटना के खुलासे एवं लुटेरों की गिरफ्तारी हेतु कई टीमों का गठन कर थाना प्रभारी हाथरस जंक्शन को निर्देशित किया गया था तथा एसओजी/सर्विलांस टीम को भी लगाया गया था ।
जिसके क्रम में आज थाना हाथरस जंक्शन पुलिस टीम एवं एसओजी/सर्विलांस टीम के कठिन परिश्रम व अथक-प्रयासोपरान्त बैंक मित्र से हुई लूट की घटना का सफल खुलासा करते हुए घटना में शामिल 1 लुटेरे को गिरफ्तार व 5 बाल अपचारियों को पुलिस निगरानी में बघराया रोड से लिया गया है । जिनके कब्जे से लूटे हुए 71 हजार 700 रूपये नगद, 1 लैपटॉप की बाडी, टूटे हुए पार्ट मय चार्जर, 1 फिंगर प्रिंट मशीन, 2 मोबाइल फोन(पोको व इन्फिनिक्स कंपनी), 1 मल्टी यूएसबी पोर्ट, 1 डायरी, 20 नये जीओ सिम, 1 पिट्ठू बैग व घटना में प्रयुक्त 1 तमंचा 315 बोर, 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक मोटरसाइकिल पैशन प्रो नं.-यूपी 86 एफ/ 9470 बरामद हुई है ।।
पुलिस कप्तान कार्यालय पर आज आयोजित प्रेस वार्ता में पुलिस कप्तान निपुण अग्रवाल द्वारा घटना का खुलासा करते हुए बताया कि गिरफ्तार शातिर भूरा द्वारा पूछताछ में बताया गया कि उसकी करीब 8 वर्ष से ग्राम महौं में पीएनबी मित्र की दुकान है तथा शिवकुमार अग्निहोत्री ने करीब 1 वर्ष पूर्व ग्राम महौ में ही बैंक मित्र की दुकान खोल ली थी । जिससे वह उससे रंजिश मानता था तथा एक बाल अपचारी ने पार्टनरशिप में एक ढाबा खोला था। जिसमें आर्थिक नुकसान हो गया था । जिसके उपरान्त भूरा व अन्य बाल अपचारियों द्वारा रैकी की गई तथा योजनानुसार 10 फरवरी को शिवकुमार के साथ लूट की घटना की गई । उन्होंने बताया कि घटना में संलिप्त एक शातिर व एक बाल अपचारी की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं । गिरफ्तार शातिर चन्द्रशेखर उर्फ भूरा पुत्र दर्शनपाल निवासी गढी धारु व 5 बाल अपचारी हैं।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह थाना हाथरस जंक्शन मय टीम व एसओजी/सर्विलॉस टीम शामिल थी ।