Wednesday, July 3, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दूसरे का दुख देख सेवा भाव उत्पन्न होना, यह संस्कार सिर्फ भारतीयों के पासः डॉक्टर कृष्ण गोपाल

दूसरे का दुख देख सेवा भाव उत्पन्न होना, यह संस्कार सिर्फ भारतीयों के पासः डॉक्टर कृष्ण गोपाल

फिरोजाबाद। गुरुवार को स्व.लाला कुंवर सेन की स्मृति में केएस परिवार व स्वामी विवेकानंद हेल्थ मिशन सोसायटी परिवार द्वारा सलेमपुर नगला खार उसायनी में केएस चेरिटेबल हॉस्पिटल का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों की तादाद में लोग उपस्थित हुए।
मुख्य अतिथि सह सर कार्यवाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ डॉ. कृष्ण गोपाल एवं राम कथा मर्मज्ञ आचार्य विजय कौशल महाराज व राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल जैन ने हॉस्पिटल का लोकार्पण किया। स्वागत भाषण में केएस चौरिटेबल हॉस्पिटल के संस्थापक नानक चंद्र अग्रवाल ने कहा कि यह सेवक संस्थान माता और पिता को समर्पित है, लेकिन इसकी प्रेरणा परम पूज्य विजय कौशल महाराज एवं डॉक्टर कृष्ण गोपाल से मिली। उन्हीं की प्रेरणा और उनके सहयोग से यह प्रयास सफल हुआ है। स्वामी विवेकानंद हेल्थ मिशन सोसाइटी के सहयोग से यह सेवा हॉस्पिटल में संचालित होगी। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि सह सर कार्यवाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ डॉ. कृष्ण गोपाल ने कहा कि भारतीय सामाजिक के लोगों का कष्ट देखकर जिनके मन में पीड़ा हो जाती है। वह सच्चे भारतीय हैं, वह देशभक्त हैं। अपने समाज के बांधों के दुख को देखकर जिनके मन में वेदना नहीं होती उन्हें देशभक्त नहीं कह सकते। अगर सच्चा भारतीय है तो वह कष्ट का अनुभव करता है और कष्ट अनुभव करने के बाद वह कोशिश करता है कि इस कष्ट का निवारण कैसे करें यह सच्चे देशभक्त की परिभाषा है। उन्होंने कहा कि दूसरे के दुख को देखकर सेवा का भाव सिर्फ भारतीयों में उत्पन्न होता है इस सेवाभाव के साथ हम समाज की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश में प्रतिवर्ष एक लाख एमबीबीएस चिकित्सक तैयार हो रहे हैं और 60000 पोस्ट ग्रेजुएट चिकित्सक अपनी विशेषज्ञ डिग्री के साथ प्रतिवर्ष तैयार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता के समय देश में मात्र 19 मेडिकल कॉलेज से और 1000 सीट थी लेकिन आज 700 से ऊपर मेडिकल कॉलेज है और एक लाख से अधिक एमबीबीएस की सीट हैं। उन्होंने चिकित्सीय पेशे को परंपरागत पारंगत होने का विश्लेषण करते हुए कहा कि भारतीय चिकित्सा दुनिया भर में अपनी प्रतिभा का प्रभावशाली प्रदर्शन कर रहे हैं। अफ्रीकन देश केन्या के अनुभव को साझा करते हुए कहा कि जब मैं वहां पहुंचा तो वहां के लोगों से मेरी बातचीत के दौरान पता चला की केन्या में 80 प्रतिशत चिकित्सक भारतीय है और वह बहुत अच्छे और पेशेवर चिकित्सक हैं। पूज्य संत विजय कौशल महाराज ने कहा कि चिकित्सक की मीठी वाणी रोगी के सभी कष्ट हर लेती है। चिकित्सक को चाहिए की प्राण तो उसके वश में नहीं है, लेकिन जो व्यक्ति उसके पास आया है उसका कष्ट उसकी मीठी वाणी से कम हो जाता है और उसका उपचार उसको निरोगी बन सकता है। उन्होंने केएस चौरिटेबल हॉस्पिटल को निरंतर नई ऊंचाई छूने की शुभकामनाएं और बधाई देते हुए कहा कि आने वाले समय में इस अस्पताल में हजारों लोग उपचार के माध्यम से स्वास्थ्य लाभ ले सकेंगे। राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल जैन ने धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन डॉक्टर प्रीति भारद्वाज ने किया। इस मौके पर नगर विधायक मनीष असीजा, नानक चंद्र अग्रवाल, रमेश चंद्र अग्रवाल, विमल चंद्र अग्रवाल, सुरेश चंद्र अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, मंयक अग्रवाल, विधायक मनीष असीजा, एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा के प्रधानाचार्य डॉ प्रशांत गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राम बदन राम, डॉ नवीन जैन, मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ बलवीर सिंह, जिला मीडिया प्रभारी अमित गुप्ता, डॉ. अनुज सिंघल, आनन्द अग्रवाल, डॉ एसपी लहरी, राधेश्याम यादव, दीपक गुप्ता कालू, शालू सहित शहर के सैकड़ो की संख्या में प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।