Sunday, May 5, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भूतेश्वर रेलवे पुल अंडरपास में जल भराव पर नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण

भूतेश्वर रेलवे पुल अंडरपास में जल भराव पर नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण

मथुरा। कान्हा की नगरी नगर से महानगर हो गई। तमाम प्रयासों के बावजूद भूतेश्वर रेलवे अंडरपास के नीचे होने वाले जलभराव से मुक्ति नहीं मिली है। बरसात से पहले इस स्थाई समस्या का अस्थाई हल तलाशने की कवायद एक बार फिर की जा रही है। वर्षा के दौरान भूतेश्वर रेलवे अंडरपास पर होने वाले जलभराव के कारण आम जनमानस को होने वाली असुविधा के निस्तारण के दृष्टिगत गुरुवार को नगर आयुक्त शशांक चौधरी के द्वारा भूतेश्वर रेलवे अंडरपास पर वर्षा के दौरान होने वाले जलभराव की समस्या के निदान के दृष्टिगत स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जल निकासी आवश्यक कार्य, व्यवस्था कराए जाने के लिए स्थल पर उपस्थित अपर नगर आयुक्त, महाप्रबंधक जल, अधिशासी अभियंता, सिविल से जानकारी ली गई। तदोपरांत सभी विभागाध्यक्षों से आपसी समन्वय स्थापित कर उक्त समस्या के निराकरण हेतु आवश्यक सफाई कार्य एवम निर्माण कार्य आदि कराते हुए कार्यवाही कराने के लिए निर्देशित किया गया।