Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » खजुराहों नृत्य समारोह में एडिफाई वर्ल्ड स्कूल की शिक्षिका पूजा दिवाकर ने कथक पर दी प्रस्तुती

खजुराहों नृत्य समारोह में एडिफाई वर्ल्ड स्कूल की शिक्षिका पूजा दिवाकर ने कथक पर दी प्रस्तुती

फिरोजाबाद। एडिफाई वर्ल्ड स्कूल की शिक्षिका व कथक नृत्यांगना पूजा दिवाकर ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है। मध्य प्रदेश के खजुराहों शहर में संस्कृति विभाग की ओर से खजुराहों नृत्य समारोह के 50 वें स्वर्ण जयंती के अवसर पर कथक कुंभ का आयोजन किया गया। जिसमें फिरोजाबाद जनपद की एडिफाई वर्ल्ड स्कूल की शिक्षिका व कथक नृत्यांगना पूजा दिवाकर एवं उनके शार्गिद में जिया गुप्ता और सेजल बंसल ने प्रतिभा किया। समारोह में एक साथ 1484 कलाकारों ने कथक पर अद्वितीय प्रदर्शन कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है। कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी मौजूद रहे। वहीं दुर्गा नगर निवासी शगुन शर्मा ने भी खजुराहों नृत्य समारोह ने भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। शगुन शर्मा को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।