Sunday, May 5, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विद्युत समस्याओं के लिए नहीं लगानी होगी दौड

विद्युत समस्याओं के लिए नहीं लगानी होगी दौड

टूंडला, जन सामना संवाददाता। विद्युत संबंधी समस्याओं के लिए उपभोक्ताओं को अब फीरोजाबाद की दौड नहीं लगानी पडेगी। केबिनेट मंत्री के प्रयासों से टूंडला फीरोजाबाद से अलग डिवीजन बनाया जाएगा। जहां अधिशासी अभियंता बैठकर उपभोक्ताओं की समस्याओं का निराकरण करेंगे।
क्षेत्रीय विधायक बनने के बाद योगी सरकार में केबिनेट मंत्री बने प्रो. एसपी सिंह बघेल के प्रयासों से टूंडला क्षेत्र की जनता को नई सौगात मिलने जा रही है। विद्युत विभाग टूंडला में अलग से डिवीजन बनाएगा, जहां अधिशासी अभियंता की नियुक्ति की जाएगी। अभी तक फीरोजाबाद में ही अधिशासी अभियंता की पोस्ट है। जहां विद्युत संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए उपभोक्ताओं को दौड लगानी पडती है। कभी-कभी कई बार चक्कर लगाने के बाद भी उनके काम नहीं हो पाते हैं। ऐसी स्थिति में उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पडता है। कुछ समय पूर्व क्षेत्रीय जनता ने अपनी इस समस्या को केबिनेट मंत्री के समक्ष रखा था। केबिनेट मंत्री के प्र्रयासों पर ऊर्जा मंत्री ने मुहर लगा दी। टूंडला में डिवीजन बनाए जाने के लिए उपभाक्ताओं की संख्या और वर्तमान लोड भी दर्शाया गया था। जिसमें टूंडला के दोनों उपकेन्द्रों पर कुल 37 हजार 980 उपभोक्ता हैं। टूंडला में उपकेन्द्र की क्षमता 110 एमवीए है। वहीं तृतीय उपकेन्द्र के लालऊ, पचोखरा, रजावली, हजरतपुर, उसायनी, व हिरनगांव में उपभोक्ताओं की संख्या 22 हजार 350 है जबकि यहां उपकेन्द्र की क्षमता 65 एमवीए है। ऐसी स्थिति में टूंडला के उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना न करना पडे। इसलिए टूंडला में डिवीजन बनाया जाना आवश्यक हो गया है। केबिनेट मंत्री के इस प्र्रयासों का क्षेत्रीय जनता ने आभार व्यक्त किया है।