Saturday, May 4, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » तीन दिवसीय किसान मेले का समापन

तीन दिवसीय किसान मेले का समापन

बागपत: जन सामना संवाददाता। कृषि सूचना तन्त्र का सुदृढीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यकम अन्तर्गत आयोजित तीन दिवसीय विराट किसान मेले के तृतीय दिन उप्र मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यकम अन्तर्गत कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यकम में पंकज कुमार वर्मा, अपर जिलाधिकारी, हरेन्द्र सिंह, जिला विकास अधिकारी, उप कृषि निदेशक दुर्विजय सिंह, जिला कृषि अधिकारी बालगाविन्द यादव, दिनेश कुमार अरूण, जिला उद्यान अधिकारी, डॉ0 सन्दीप चौधरी, प्रभारी अधिकारी कृषि विज्ञान केन्द्र शामली, डॉ0 विकास मलिक, डॉ0 शिवम वैज्ञानिक, इ0 गौरव शर्मा, कृषि विज्ञान केन्द्र खेकडा द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 संदीप चौधरी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में राजकुमार कृषक जनपद मेरठ ने जैविक प्रबन्धन रोग / कीट नियंत्रण के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी। डॉ0 सन्दीप चौधरी शामली के द्वारा गन्ने की खेती एवं कृषि संबन्धी नवीनतम तकनीकी जानकारी तथा मिलेट्स पर चर्चा की। बालगोविन्द यादव द्वारा कृषकों को मिलेट्स के बीज, उर्वरक एवं कीटनाशी की जानकारी दी गयी। उप कृषि निदेशक द्वारा कृषकों को विभागीय योजनाओं एवं मिलेट्स के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में गन्ना, कृषि, कृषि रक्षा, उद्यान, स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, इफको, बेसिक शिक्षा विभाग, राष्ट्रीय पशु संस्थान, केनरा बैंक, पशुपालन, एफ पी ओ, वन विभाग, मत्स्य विभाग, कृषि यन्त्र विक्रेता एवं प्राईवेट खाद तथा बीज कम्पनियों द्वारा लगभग 35 स्टॉल लगाकर कृषकों को लाभकारी जानकारी दी गयी। उक्त विराट किसान मेला/मिलेट्स कार्यशाला में बागपत के अलावा मुजफ्फरनगर, शामली, मेरठ जिले के लगभग 1250 कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। अपर जिलाधिकारी द्वारा मेले में विभिन्न विभागों, एफ.पी.ओ. कम्पनियों, प्रतिशील कृषक विनोद कुमार, वकील राणा मुजफरनगर, योगेन्द्र कुमार, विरेन्द्र सिंह शामली, राजकुमार मेरठ, रामकुमार बागपत को प्रमाण-पत्र, मोमेन्टों एवं शाल ओढाकर सम्मानित किया गया। मेले में केन्द्र सरकार के कृषि विज्ञान केन्द्र, बागपत को प्रथम, बासमती निर्यात विकास का0, मेरठ को द्वितीय, चौ० चरण राष्ट्रीय पशु संस्थान, बागपत को विशिष्ट स्थान प्राप्त हुआ, राज्य सरकार अर्न्तगत कृषि रक्षा को प्रथम, उद्यान विभाग को द्वितीय, गन्ना विभाग को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। एफ पी ओ में बिनौली कृषक विकास प्रा0 क0 लि0, दाहा को प्रथम, बागपत आर्गेनिक प्रा0 क0 लि0, सरूरपुर को द्वितीय, सी0 एस0 सी0 उन्नत कृषक कृषक प्रा0 क0 ढिकाना को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। निजि कम्पनियों में एफ0 एम0 सी0 क0 लि0 बागपत को प्रथम, त्रिवेणी फर्टीलाइजर एण्ड केमिकल को द्वितीय, बायर क्रॉप सांइस को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान बागपत को प्रथम, प्राकृतिक उत्पाद बिजरौल को द्वितीय, लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह, बागपत को तृतीय, कृषि विभाग (ब्यूरो) लखनऊ, भूमि सरंक्षण विभाग, बागपत को विशिष्ट स्थान प्राप्त हुआ। अन्त में उप कृषि निदेशक द्वारा सभी का धन्यवाद देते हुये कार्यकम का समापन किया गया।