Monday, May 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » रोडवेज बस में घुसी ईको कार, चार घायल

रोडवेज बस में घुसी ईको कार, चार घायल

शिकोहाबादः जन सामना संवाददाता। आनंद बिहार से इटावा जा रही सैंफई डिपो की बस से ईको कार रात दो बजे के करीब एटा चौराहा पर घुस गई। जिससे ईको सवार चार लोग घायल हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों का मेडीकल कराया है। जबकि ईको और रोडवेज बस को संतजनू बाबा चौकी पर खड़ा करा दिया है।
सैंफई डिपो की रोडवेज बस आनंद बिहार से इटावा जा रही थी। जब बस एटा चौराहे के समीप पहुंची, तभी बाजार की तरफ से तेज रफ्तार में जा रही ईको कार बस में घुस गई। जिससे कार में सवार चार लोग घायल हो गये। हादसे के बाद बस भी क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद ईको कार चालक भाग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने रोडवेज बस में सवार यात्रियों को दूसरी बस से गंतव्य के लिए रवाना किया। जबकि रोडवेज बस और ईको कार को कब्जे में लेकर संतजनू बाबा चौकी पर खड़ा करा दिया। इस दौरान कार सवार घायल युवकों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। घायलों में 20 वर्षीय हरिमोहन पुत्र धर्मपाल निवासी रहचटी, 30 वर्षीय सचिन पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी नगला झाल जसराना, 26 वर्षीय अजय पुत्र रामोतार और 25 वर्षीय विजय पुत्र दीप चंद्र निवासी बिजोली झाल जसराना घायल हो गए। उपचार के दौरान गंभीर रूप से घायल दो लोगों को फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह का कहना है कि रविवार की रात दो बजे एटा चौराहे पर रोडवेज बस और ईको कार में टक्कर हो गई थी। जिसमें चार लोग घायल हुए हैं। दोनों वाहनों को पुलिस ने कब्जे में लेकर चौकी पर खड़ा करा दिया है। तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी।