Saturday, June 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » महाशिवरात्रि के अवसर पर धूमधाम से निकलेगी भगवान शिव की भव्य शोभायात्रा

महाशिवरात्रि के अवसर पर धूमधाम से निकलेगी भगवान शिव की भव्य शोभायात्रा

फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर छारबाग स्थित मुक्तेश्वर महादेव मंदिर पर दो दिवसीय मेले का आयोजन किया जायेगा। वहीं आठ मार्च को महाशिवरात्रि के दिन राधाकृष्ण मंदिर से भगवान शिव की भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी। जो कि विशेक आकर्षण का केंद्र होगी।
मेला महोत्सव समिति के अध्यक्ष कोमल शर्मा उर्फ सीटू, कोषाध्यक्ष इंजीनियर नितिन कुलश्रेष्ठ, मीडिया प्रभारी डॉ डी आर वर्मा ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मुक्तेश्वर महादेव मंदिर समिति द्वारा महाशिवरात्रि पर्व बड़ी ही धूमधाम से मनाया जायेगा। सात मार्च को प्रथम दिन प्रात दस बजे से हवन पूजन के साथ कार्यक्रम का प्रारंभ किया जाएगा। रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। आठ मार्च महाशिवरात्रि के दिन प्रात 10 बजे से सदर बाजार स्थित राधा कृष्ण मंदिर से भगवान शिव की भव्य शोभायात्रा गाजे-बाजे के साथ निकाली जायेगी। शोभा यात्रा सदर बाजार, घंटाघर, बजरिया, चंद्रवार गेट, रामनगर, श्याम नगर होती हुई छारबाग स्थित स्वर्ग आश्रम मुक्तेश्वर महादेव मंदिर पर संपन्न होगी। जहां आरती के बाद प्रसार वितरण किया जाएगा। रात्रि में ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की संचालिका बहन सरिता दीदी द्वारा सत्संग प्रवचन होंगे, रात्रि में कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कायक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे। वार्ता के दौरान पंडित उमाशंकर शर्मा, छोटेलाल पंडित, दिनेश शर्मा, गोपाल गुप्ता, चंद्रभान सिंह वर्मा आदि मौजूद रहे।