Monday, May 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » होली से पहले व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने में जुटा नगर निगम

होली से पहले व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने में जुटा नगर निगम

मथुराः जन सामना संवाददाता। होली से पहले बांकेबिहारी मंदिर को जाने वाले मार्गों मार्गों से अतिक्रमण हटाने और नालियों की साफ सफाई सुनिश्चित करने के लिए नगर निगम विशेष अभियान चला रहा है। नगर आयुक्त शशांक चौधरी ने तीन दिन पहले वार्ड 70 स्थित ठा. बांकेबिहारी जी मन्दिर के आस पास की गलियों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त रामजीलाल एवं संयुक्त नगर आयुक्त मयंक यादव को निर्देशित किया गया कि होली के पर्व को दृष्टिगत रखते हुए ठा. बांकेबिहारी जी मन्दिर की ओर जाने वाले मार्गों पर दर्शनार्थियों की सुविधार्थ मार्गां, नालियों की विशेष साफ सफाई करायी जाए तथा दुकानदार अपनी दुकानों के आगे हो रहे स्थायी, अस्थायी अवैध अतिक्रमण को स्वयं हटालें। इसी क्रम में तीन दिवस तक मुनादी करायी गयी। सोमवार को अपर नगर आयुक्त रामजीलाल के दिशा निर्देश में ठा. बांकेबिहारी जी मन्दिर की ओर जाने वाले मुख्य मार्गों पर अवैध रेम्प, सीड़ी, चबूतरा आदि अवैध अतिक्रमण को श्रद्धालुओं की सुविधार्थ हटवाया गया। जिससे जल भराव की समस्या उत्पन्न न हो एवं जिसमें दुकानदरों की बेन्च, टेबिल, रेम्प आदि को ध्वस्त किया गया। साथ ही दुकानदारों को चेतावनी दी गयी अगर भविष्य में दुकानों के बहार दुकानदारों द्वारा स्थायी, अस्थायी एवं ढकेल, स्टोल, फड़ आदि लगाये जाते है, तो दुकानदारों के विरुद्ध सामान जब्तीकरण, जुर्माना आदि की दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।
इस अवसर पर संयुक्त नगर आयुक्त मंयक यादव, सफाई निरीक्षक सुभाष चन्द, सफाई निरीक्षक नीरज, दीपक गौतम सुपरवाइजर प्रवर्तन दल की टीम के साथ मौजूद रहे।