Sunday, April 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मॉर्निंग रेड में कई जगह पकडी बिजली चोरी

मॉर्निंग रेड में कई जगह पकडी बिजली चोरी

मथुरा। मॉर्निंग रेड में विद्युत विभाग ने कई स्थानों पर बिजली चोरी पकडी। चोरी के मामलों में लाखों का जुर्माना किया जाना संभावित है। औरंगाबाद, मसानी, नवादा, वृंदावन में कई स्थानों पर विद्युत विभाग की टीमों ने कार्यवाही की। वहीं कोर्ट ने राधा रानी मंदिर बरसाना के बिजली के बकाये को जमा करने के निर्देश बैंक को दिये हैं। बिजली बिल के 12.66 लाख रुपये बकाया होने के कारण विद्युत विभाग ने मंदिर की बिजली काट दी थी। विश्व प्रसिद्ध मंदिर की होली से ठीक पहले बिजली काट देने का मामला सुर्खियों में आ गया। इसके बाद मंदिर की बिजली चालू कर दी गई। इस बीच मामला उच्चाधिकारियों तक भी पहुंच गया। कहा यह जा रहा है कि मंदिर प्रबंधन की ओर से जल्द ही बिल जमा किये जाने के आदेश पर बिजली जोडी गई थी। अब कोर्ट ने राधा रानी मंदिर के बिजली बकाये का बिल जमा करने का आदेश बैंक को दिया है। एसडीओ संजय कुमार के मुताबिक बिल जमा करने का आदेश कोर्ट ने कर दिया है। जल्द ही बिल जमा किये जाने की संभावना है।