Saturday, May 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मई में शुरू हो सकता है बरसाना का रोप वे

मई में शुरू हो सकता है बरसाना का रोप वे

मथुरा: जन सामना संवाददाता। बरसाना में पिछले एक दशक से देखा जा रहा रोपवे का सपना अब हकीकत बनने जा रहा है। रोप वे के निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है। मई में रोप वे के शुरू होने की संभावना जताई जा रही है। राधा रानी के धाम बरसाना में मंदिर तक आसानी से पहुंचने के लिए रोपवे बनाया जा रहा है। ऊंचा गांव रास्ते पर बनाए जा रहे इस रोपवे की लंबाई 300 मीटर और ऊंचाई 150 मीटर होगी। रोपवे मंदिर के पीछे निकास द्वार की तरफ जाकर खुलेगा। मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के वीसी श्याम बहादुर सिंह ने निर्माणाधीन रोव वे का निरीक्षण किया। वीसी ने निरीक्षण के बाद बताया कि मई में इसके चालू होने की संभावना है। तार का कंटेनर आने जा रहा है, उसके बाद कार्यदाई संस्था मई महीने में रोपवे का निर्माण पूरा कर लेगी। उसके बाद मई में इसका उद्घाटन किया जाएगा। इसके बाद श्रद्धालु राधा रानी मंदिर रोपवे से पर्वत की चोटी पर बने राधा रानी मंदिर के दर्शन करने के लिए रोव वे से जा सकेंगे। बरसाना में बनाए जाने वाले रोपवे को पीपीपी मॉडल पर बनाया जा रहा है। इस रोपवे को दिल्ली की एक कंपनी बना रही है।