Monday, April 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » वर्ल्ड बैंक के प्रो पुअर टूरिज्म प्रोजेक्ट से जुड़ी 105 शिल्पी महिलाएं

वर्ल्ड बैंक के प्रो पुअर टूरिज्म प्रोजेक्ट से जुड़ी 105 शिल्पी महिलाएं

मथुरा: संवाददाता। विश्व बैंक सहायतित प्रो पुअर टूरिज्म प्रोजेक्ट के अंतर्गत तुलसी माला तैयार करने वाली शिल्पी महिलाओं को गीता शोध संस्थान एवं रासलीला अकादमी सभागार में टूलकिट वितरित की गयीं। गीता शोध संस्थान सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में विधान परिषद सदस्य ठा ओम प्रकाश सिंह ने महिलाओं को टूलकिट प्रदान कीं। एमएलसी विधायक श्री सिंह कहा कि गांव जैंत में अनेक बालिकाओं ने कंठी माला तैयार कर इतना धन अर्जित किया कि अपनी शादी में मां बाप का कोई धन नहीं लगवाया। अतः अन्य महिलाओं को अपने पैरों पर खड़ा होने के लिए इस तरह माला बनाना आदि कार्य सीखने में रुचि लेनी होगी। जिला पर्यटन अधिकारी डीके शर्मा ने शिल्पी महिलाओं को बधाई दी और उन्हें प्रोत्साहित किया। स्वावलंबी बनने के लिए महिलाओ को प्रोजेक्ट से ज्यादा से ज्यादा जुड़ना होगा। प्रोजेक्ट मैनेजर जीके पांडेय ने बताया कि शीघ्र ही जैंत गांव में कंठी माला बिक्री व भंडारण केंद्र खोला जा रहा है।
कार्यक्रम में तकनीकी सहायक राकेश, मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के सहायक अभियंता सुनील शर्मा, अवर अभियंता विमल कोहली, गीता शोध संस्थान वृंदावन के कोर्डीनेटर चंद्र प्रताप सिंह सिकरवार आदि ने भी टूलकिट वितरित कीं। प्रत्येक टूलकिट में छोटे बड़े 20 उपकरण हैं। जो निःशुल्क दिए गये। कर्मक्रम में प्रकाश कुशवाह, दीपक शर्मा, रामवीर के अलावा वर्ल्ड बैंक प्रोजेक्ट के अन्य कर्मचारी व अधिकारी व्यवस्थाओं में जुटे रहे।