Saturday, March 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ग्राम चौपाल में लगी शिकायतों की झड़ी

ग्राम चौपाल में लगी शिकायतों की झड़ी

महराजगंज, रायबरेलीः संवाददाता। ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत मुरैनी में ग्राम चौपाल का आयोजन हुआ, जिसमें सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लोगों को बताया गया। ग्राम चौपाल के दौरान मनरेगा मजदूरों ने दिसंबर माह से मजदूरी न मिलने की समस्या बताई है, जिसमें मजदूरों का साफ कहना था कि कई महीनों से मजदूरी नहीं मिली त्यौहार आने वाला है।
वहीं प्रधान प्रतिनिधि रणविजय सिंह द्वारा मजदूरों को बताया गया कि ऊपर से पैसा नहीं आया है। समस्या का जल्द निदान होगा। कुछ ग्रामीणों द्वारा ग्राम सभा में बारात घर की स्थिति जर्जर होने की शिकायत की गई, कुछ ने ग्राम सभा के लोगों ने जल जीवन मिशन द्वारा कराए गए काम की निंदा की। मौजूद प्रधान प्रतिनिधि ने कहा कि जो समस्याएं सामने आई हैं, उसका जल्दी ही निराकरण कराएंगे।
इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी अरुण कुमार सिंह, ग्राम प्रधान दीपू, कल्पेश शुक्ला, ललित मिश्रा, नान पांडे, सौरभ सिंह, राहुल मिश्रा, पुष्कल सिंह, संजय सिंह, हिमांशु सिंह, लोकनाथ पांडे, चंदन पांडे, कुंवारे गया प्रसाद, राकेश, धर्मराज, मुकेश सिंह, सुदीप सिंह, भगत यादव, रामशरण उपस्थित रहे।