Friday, May 3, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » छात्र-छात्राओं ने निकाली साक्षरता जागरूकता रैली

छात्र-छात्राओं ने निकाली साक्षरता जागरूकता रैली

टूंडलाः संवाददाता। कृषक इंटर कॉलेज पचोखरा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा पचोखरा में दूसरे दिन साक्षरता जागरूकता अभियान एनएसएस छात्र छात्राओं ने चलाया।
इस अवसर पर रैली का शुभारंभ अमित उपाध्याय ने झंडी दिखाकर किया। एनएसएस छात्र-छात्राओं ने महिला एवं पुरुषों को साक्षरता के महत्व के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि साक्षरता व्यक्ति के जीवन को आर्थिक एवं सामाजिक रूप से मजबूत बनाती है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने शिक्षा के अधिकार का अवश्य लाभ उठाना चाहिए। इस दौरान छात्र छात्राओं ने घर की बुजुर्ग महिलाओं एवं पुरुषों को नाम एवं पता लिखना सिखाया जिससे वह अपना हस्ताक्षर कर सकें। कार्यक्रम प्रभारी सुनील कुमार जैन ने कहा कि साक्षरता के बिना व्यक्ति न केवल अपने अधिकारों को अवनति नहीं कर पाता है, बल्कि समाज में भी योगदान नहीं कर सकता। इस मौके पर जिला प्रचारक सचिन, जितेंद्र शर्मा अमर तिवारी के अलावा कालेज स्टॉफ मौजूद रहा।