Wednesday, May 8, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कलश यात्रा के साथ शिव महापुराण कथा का शुभारम्भ

कलश यात्रा के साथ शिव महापुराण कथा का शुभारम्भ

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। सात दिवसीय शिव महापुराण कथा की भव्य मंगज कलश यात्रा पीपल वाले महादेव रामलीला मंदिर लेबर कॉलौनी से निकाली गई। जिसमें सैकड़ो महिलाएं सिर पर मंगल कलश धारण कर चल रही थी।
शिव महापुराण कथा की मंगल कलश यात्रा का शुभारम्भ भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार ने ध्वज पतका फेराकर किया। कलश यात्रा पीपल वाले महादेव मंदिर से प्रारम्भ होकर पूरे लेकर कॉलौनी परिसर में भ्रमण कर रामलीला मैदान पहुंचकर सम्पन्न हुई। कलश यात्रा में माताएं, बहने एवं कन्या सिर पर मंगल कलश धारण कर एवं पीत वस्त्र पहनकर चल रही थी। कलश यात्रा में शंकर एवं पार्वती के स्वरूप नदी के साथ बैंड बाजों की धुन पर नृत्य कर चल रहे थे। वहीं कथावाचक निशांत मिश्रा रथ में सवार होकर कलश यात्रा के साथ चल रहे थे। कलश यात्रा में मुख्य यजमान गोरी शंकर शर्मा, श्रीनिवास शर्मा, लक्ष्मीकांत शुक्ला, अलीम भोला पार्षद, पंकज भारद्वाज, किशन यादव, मुकेश शुक्ला, सिद्धार्थ त्रिपाठी, मोहित सिंह, रोहित शर्मा, उमेश यादव, मधुरिमा वशिष्ठ, मीरा गुप्ता, ओमलता सिंह, रिका यादव, मंजू भारद्वाज आदि मौजूद रहे।