Monday, April 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सामूहिक विवाह समारोह में एक साथ सैकड़ो जोडो ने लिए सात फेरे, खाई जीवन भर साथ निभाने की कसम

सामूहिक विवाह समारोह में एक साथ सैकड़ो जोडो ने लिए सात फेरे, खाई जीवन भर साथ निभाने की कसम

फिरोजाबाद। सुहागनगरी में सामाजिक संगठनों द्वारा फुलेरा दूज पर सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें एक साथ सैकड़ो वर-वधूओं को परिणय सूत्र में बांधा गया। साथ ही संस्था द्वारा वर-वधुओं को आर्शीवाद प्रदान कर दान-दहेज देकर विदा किया गया। मंगलवार को महात्मा ज्योतिबाराव फुले सेवा समिति द्वारा सर्व समाज सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन कोटला रोड स्थित एडवांस वाटिका में किया गया। जिसमें समिति के संस्थापक एवं हजारों बेटियों के पिता डॉ राधेश्याम कुशवाह ने 46 वर-वधुओं का हिंदू रीति-रिवाज के साथ विवाह सम्पन्न कराया गया। साथ ही समिति द्वारा वर-वधुओं को उपहार देकर विदा किया। इस दौरान भाजपा नेता भगवादास शंखवार, एसआरजी जया शर्मा के अलावा शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे। वहीं बाबा खाटू श्याम सेवा समिति द्वारा कोटला रोड स्थित राधाकृष्ण गार्डन में 41 जोड़ो का एक विवाह सम्पन्न कराया गया। इस दौरान समिति के संस्थापक व अध्यक्ष बंटू कुशवाह के अलावा पदाधिकारी मौजूद रहे। राष्ट्रवीर दुर्गादास सेवा समिति द्वारा एस.एन पैलेसे शाति रोड पर 31 हिंदू जोड़ो का विवाह सम्पन्न कराया गया। इस दौरान समिति के प्रदेश अध्यक्ष रामगोपाल राठौर ने वर-वधूओं को आर्शीवाद प्रदान किया। इस दौरान डॉ प्रमोद यादव, सोने सिंह बौद्व, सचिन राठौर, उपेंद्र सिंह राजपूत एड., गुरूचरन गौतम, निशा राय, नीतू राठौर, अर्चना सिंह, कुमकुम राठौर, डॉ जनवेद सिंह राठौर, अनिल राठौर आदि ने भाग लिया।