Monday, April 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विकसित राष्ट्र की संकल्पना को साकार करने के लिये युवाओं को आगे आना होगाः प्राचार्य

विकसित राष्ट्र की संकल्पना को साकार करने के लिये युवाओं को आगे आना होगाः प्राचार्य

फिरोजाबाद। मंगलवार को एस.आर.के. (पीजी) कॉलेज में आजादी के अमृत काल में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत जनपद स्तरीय युवा संवाद इंडिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें युवाओं ने पंच प्रण के विषय में जाना और पंच प्रण को आत्मसात कर देश की समृद्धि में सहभागी बनने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सांसद डॉ चंद्रसेन जादौन, विशिष्ट अतिथि सुप्रसिद्ध आर्किटेक्ट राजीव द्विवेदी ने मॉ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलन कर किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. प्रमोद कुमार सीरौठिया ने कहा युवा शक्ति के कार्यों से ही राष्ट्र को आकार मिलता है और विकसित राष्ट्र की संकल्पना को साकार करने के लिये युवाओं को आगे आना होगा। सांसद डॉ चंद्रसेन जादौन ने कहा कि किसी भी देश की युवा जनसंख्या उस राष्ट्र की सबसे अनमोल शक्ति होती है, जिसकी ओर राष्ट्र उम्मीदों से देखता है। युवाओं को अपनी अहमियत समझते हुये विकास में अग्रणी भूमिका निभाने की जरूरत है। विशिष्ट अतिथि आर्किटेक्ट राजीव द्विवेदी ने जल संरक्षण पर बल देते हुये स्वयं द्वारा निर्मित फिल्म को युवाओं को दिखाकर जल संरक्षण हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर अनेक महाविद्यालयों से आये युवा छात्र-छात्राओं ने भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से विकसित भारत एवं नागरिक कर्तव्यों के संबंध में अपने विचार व्यक्त किये। जिसमें काजल गर्ग प्रथम, नैना गुप्ता द्वितीय तथा अभिषेक कुमार तृतीय स्थान पर रहे। कार्यक्रम के संयोजक डॉ उदारता एवं सह संयोजक डॉ संतोष कुमार रहे। इस दौरान प्रो. प्रशांत अग्रवाल, व्योमेश यादव, पंकज भारद्वाज, कृष्णदेव, सुबोध कुमार, वृजेन्द्र मिश्र, रितु शर्मा, डॉ वंदना सिंह, डॉ आलोक प्रताप सिंह सिकरवार, पवन तैनगुरिया, डॉ अमित कुमार शर्मा, डॉ नवीन कुमार लवानियों, पूनम तोमर आदि का सहयोग रहा।