Sunday, May 5, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अमरदीप पीजी कॉलेज के एनएसएस शिविर का हुआ समापन

अमरदीप पीजी कॉलेज के एनएसएस शिविर का हुआ समापन

फिरोजाबाद। अमरदीप पीजी कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ। जिसमें छात्राओं ने रंगोली के माध्यम से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं के साथ लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़कर भाग लेने का संदेश दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत छात्राओं ने सरस्वती वंदना से की। इसके बाद रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जानकी, सीता तथा सुत कीर्ति टोली ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य डॉक्टर पुरुषोत्तम शर्मा ने स्वयंसेविकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना व्यक्तित्व विकास का एक मंच है। साथ ही उन्होंने शिविर के माध्यम से आयोजित ज्ञान को अपने जीवन में उतारने का आह्वान किया। इसके बाद राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का लक्ष्य गीत गया। कार्यक्रम का संचालन स्वीटी गुप्ता ने किया। समस्त कार्यक्रम अनिल बाबू शुक्ला के निर्देशन में संपन्न हुए। इस अवसर पर सुनील प्रताप, मनोज कुमार, प्रवीण कुमार, सतीश कुशवाहा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।