Saturday, May 4, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » खाद्य सुरक्षा विभाग ने लाखों रुपये की खाद्य सामग्री सील की

खाद्य सुरक्षा विभाग ने लाखों रुपये की खाद्य सामग्री सील की

कानपुर। सहायक खाद्य आयुक्त द्वितीय ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सूचित किया कि आगामी होली पर्व के दृष्टिगत आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने हेतु व्यापक स्तर पर क्षपेमारी कर बड़ी मात्रा में लाखों की खाद्य समाग्री सील की है।
ज़िलाधिकारी के आदेश एवं सहायक आयुक्त खाद्य-2 के निर्देश पर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग कानपुर नगर की टीम के द्वारा मेंसर्स मनवानी ब्रदर्स अफ़ीम कोठी जी टी रोड कानपुर स्थित कचरी निर्माण की इकाई का औचक निरीक्षण किया गया। मौके से रंगीन कचरी के 03, वोरेक्स (सुहागा) युक्त रंग के 02, मैदा का 01 तथा नमक का 01 नमूना सहित कुल 07 नमूने संग्रहित किए गए। मौके से 9270 किग्रा रंगीन कचरी अनुमानित मूल्य 389340 रुपये, 62625 किग्रा मैदा अनुमानित मूल्य1750199 रुपये, 6273 किग्रा नमक अनुमानित मूल्य रुपये 41749रुपये, बोरेक्स युक्त पीला रंग 40 किग्रा अनुमानित मूल्य 2400 रुपये, लाल रंग 7 किग्रा अनुमानित मूल्य रुपये 4200 रुपये सहित कुल 78215 किग्रा खाद्य पदार्थ जिसका अनुमानित मूल्य 2187888 रुपये को प्रयोग व विक्रय से प्रतिबंधित करते हुए सील कर खाद्य कारोबारकर्ता की सुरक्षित अभिरक्षा में दिया गया। -J.A. Khan.