Sunday, April 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बीएसए ने नगद पुरस्कार देकर छात्रा को किया प्रोत्साहित

बीएसए ने नगद पुरस्कार देकर छात्रा को किया प्रोत्साहित

सासनी। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान की जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में संविलियन विद्यालय समामई की छात्रा गुंजन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में उप शिक्षा निदेशक हाथरस डॉ. ऋचा गुप्ता एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हाथरस उपेंद्र गुप्ता ने गुंजन को साढ़े सात हजार रुपये नगद पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया। गुरूवार को यह जानकारी देते हुए विज्ञान शिक्षक डॉ. पुष्पेन्द्र सिंह ने बताया कि ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता में जनपद के सभी विकासखंडों से दस-दस प्रतिभागियों को चुना गया था। जिनकी मॉडल प्रदर्शनी चौदह मार्च को बीआरसी हतीसा पर कराई गई थी। ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में भी संविलियन विद्यालय समामई की छात्राएं साइन व गुंजन क्रमशः प्रथम व द्वितीय स्थान पर रही थीं। जिसे प्रोत्साहित करे हुए बीएसए ने 7500 रूपये की नगद राशि देकर प्रोत्साहित किया। वहीं जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में ब्लॉक सासनी के बच्चे प्रथम और द्वितीय स्थान पर रहे। गुंजन ने अपनी सफलता का श्रेय अपने विज्ञान शिक्षक डॉ. पुष्पेन्द्र सिंह को देते हुए बताया कि शिक्षक श्री सिंह द्वारा प्रति माह विज्ञान से संबंधित कार्यक्रम विद्यालय में कराए जाते हैं। इसी कारण वह पूर्व में भी राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में राज्य स्तर पर चयनित हो चुकी हैं। गुंजन के सम्मानित होने पर खंड शिक्षा अधिकारी सासनी अखिलेश प्रताप सिंह, प्रभारी प्रधानाध्यापक सोनी सेंगर, रुद्रदत्त शर्मा, भावना सिंह, डॉ. पुष्पेन्द्र सिंह, पुष्पेंद्र उपाध्याय, अमित शर्मा आदर्श दीक्षित, प्रभा शर्मा, उदयवीर सिंह, सहवाग आदि ने शुभकामनायें दी।