Monday, April 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अभिभावकों को निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा के अधिकार के बारे में दी गई जानकारी

अभिभावकों को निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा के अधिकार के बारे में दी गई जानकारी

सलोन, रायबरेली। ब्लॉक संसाधन केंद्र राजापुर माफी में विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं सचिव की एक दिवसीय कार्यशाला सुधा कुमारी वर्मा खंड शिक्षा अधिकारी सलोन की अध्यक्षता में आयोजित हुई। कार्यशाला में प्रशिक्षक गौरव शर्मा ,विनोद द्विवेदी, पवन कुमार, अजय जैन ने निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 21 के अंतर्गत समुदाय एवं माता-पिता को जानकारी देते हुए कहा कि वह अपने बच्चों के विद्यालय की विद्यालय प्रबंध समिति में शामिल होकर विद्यालय में समुदाय की सहभागिता सुनिश्चित करें। गौरव शर्मा प्रशिक्षक ने प्रतिभागियों का पंजीकरण बाल अधिकार एवं बाल अधिकारों का संरक्षण, विद्यालय प्रबंध समिति की संरचना, गठन कार्यकाल एवम दायित्व पर चर्चा की। अन्य प्रशिक्षकों ने विद्यालय विकास योजना, स्थानीय प्राधिकारी के दायित्व एसएससी बैठक का रजिस्टर, शारदा कार्यक्रम के अंतर्गत आउट ऑफ स्कूल बच्चों का चिन्हांकन नामांकन आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी।खंडशिक्षा अधिकारी सुधा कुमारी वर्मा ने ऑपरेशन कायाकल्प में एमसी के कार्य एवं दायित्व पर प्रकाश डालते हुए मध्यानह भोजन योजना, विद्यालय स्वास्थ्य कार्यक्रम ,बाल श्रम रोकथाम एवं विद्यालय में बच्चों की सुरक्षा हेतु जानकारी प्रदान की।पूर्व शिक्षक मोहम्मद इस्माइल खान ने बताया कि प्रशिक्षण सभागार में क्षमता संवर्धन फिल्म दिखा कर समुदाय की भागीदारी और जिम्मेदारी पर प्रकाश डाला गया। नियमित उपस्थिति ,समुदाय की सहभागिता, टी एल एम के माध्यम से शिक्षण कार्य एवं खेल-खेल में शिक्षा पर विशेष फोकस किया गया। इस अवसर पर अरुणा सिंह, अशफाक जहां नवीन मिश्रा, नरेंद्र सिंह, अनुराग तिवारी, मोहम्मद कासिम, मोहम्मद सिददीक खान, रतीराम यादव, संजीव सिह आदि शिक्षक मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन शिक्षक गौरव शर्मा ने अभियान गीत से किया।