Monday, April 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » राष्ट्रीय सेवा योजना सप्त दिवसीय शिविर का मतदाता जागरूकता अभियान के साथ शुभारम्भ

राष्ट्रीय सेवा योजना सप्त दिवसीय शिविर का मतदाता जागरूकता अभियान के साथ शुभारम्भ

मथुरा: जन सामना ब्यूरो। किशोरी रमन कन्या स्नाकोत्तर महाविद्यालय मथुरा की प्रथम एवं द्वितीय इकाइयों के सप्त दिवसीय शिविर का उद्घाटन महाविद्यालय प्राचार्य प्रो0 लकी गुप्ता के निर्देशन एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 मनीषा शर्मा एवं डॉ0 आम्रपाली के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता स्वीप टीम कोऑर्डिनेटर प्रो0 पल्लवी सिंह, मांट विधानसभा कोऑर्डिनेटर डॉ0 दीन दयाल, जिला साक्षरता क्लब प्रभारी मनीष दयाल एवं प्रधानाचार्य परिषद के पूर्व अध्यक्ष डॉ0 महिपाल सिंह की उपस्थिति में हुआ. अतिथियों द्वारा युवाओं के प्रेरक स्वामी विवेकानंद पर पुष्प अर्पित करने के बाद छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना गीत की प्रस्तुति की तथा मतदाता जागरूकता टीम ने 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष पूरी कर चुके कर चुकी प्रत्येक छात्र छात्रा को मतदाता पंजीकरण आवश्यक रूप से करने के लिए प्रेरित किया तथा इसके लिए मतदाता पंजीकरण की ऑफलाइन एवं ऑनलाइन विधि से परिचित कराया तथा 26 अप्रैल 2024 को मतदाता के रूप में पंजीकृत प्रत्येक नागरिक को सभी कार्यों को छोड़कर पहले मतदान हेतु केंद्र पहुंचने की अभियान को तीव्र गति देने के लिए प्रेरित किया ।
राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली जो स्टेट बैंक मुख्य शाखा से होती हुई बस स्टैंड पहुंची वहां छात्राओं ने मतदाता जागरूकता नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति देकर लोगों को मतदान की प्रति जागरूक किया।