Monday, April 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » संचारी रोग नियंत्रण अभियान से फैलने वाले रोगों पर लगेगी लगाम

संचारी रोग नियंत्रण अभियान से फैलने वाले रोगों पर लगेगी लगाम

खेकड़ा, बागपत। संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़े में गांव रोग मुक्त होंगे। विशेष सफाई अभियान चलेगा। लोगों को जलभराव से मुक्त मिलेगी और तो और ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराया जाएगा। इसके लिए कार्ययोजना तैयार कर ली गई है। स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में इसके लिए बेसिक शिक्षक, ग्राम प्रधान व सचिवों को प्रशिक्षित किया गया। बुधवार को बेसिक शिक्षकों, प्रधानों व सचिवों को जानकारी देते हुए सीएचसी अधीक्षक डा. मसूद अनवर ने कहा कि गंदगी के कारण बीमारियां फैलती हैं। रोगों का विस्तार होगा और जानलेवा बीमारी के वायरस लोगों में सक्रिय हो जाते हैं, जिससे जान जाने का खतरा रहता है। संक्रामक रोग केवल गंदगी से होते है। गंदगी के खात्मे के लिए एक अप्रैल से 30 अप्रैल विशेष अभियान चलेगा। इस दौरान स्कूलों में, ग्राम पंचायतों में विशेष सफाई अभियान चलाना है। इसमें साफ-सफाई, जलभराव रोकने और शुद्ध पेयजल उपलब्ध पर विशेष जोर रहेगा। ग्राम प्रधान अपने गांव में अभियान के नोडल अधिकारी के रूप में प्रभात फेरी निकालकर इस अभियान का उद्घाटन करेंगे। ग्राम स्तर पर साफ-सफाई, हाथ धोना, शौचालय की सफाई और घर से जल निकासी हेतु जन-जागरण के लिए प्रचार-प्रसार करे। स्कूलों के प्रधानाध्यापक स्कूल परिसर के अलावा बच्चों को गांव भर में गंदगी से बचाव के लिए प्रेरित करेंगे। रैलियों का आयोजन कर ग्रामीणों को जागरूक करेंगे। तालाब, और नालियों की नियमित सफाई, फॉगिंग की व्यवस्था, संक्रमण और प्रदूषण की उत्तरदायी खुली नालियों को ढकना, गांवों में कूड़ेदान की स्थापना में सहयोग करेंगे। ग्राम विकास विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग मिलकर कार्य करेंगे। वहीं आशा, एनएनएम और आंगनबाड़ी कार्यकत्री भी जिम्मेदारी निभाएंगी।