Saturday, April 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्रबंध समिति विद्यालय विकास का दायित्व निभाएं

प्रबंध समिति विद्यालय विकास का दायित्व निभाएं

बागपत। खेकड़ा कस्बे में बुधवार को परिषदीय विद्यालयो की प्रबंध समिति का उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में प्रबंध समिति के दायित्वों और विद्यालयो के विकास की योजनाओं की जानकारी दी गई। खंड शिक्षा अधिकारी सुभाष चंद्र ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कहा कि बेसिक विभाग के विद्यालयो की प्रबंध समितियों के दायित्व नौनिहालों के भविष्य जुड़े हैं। इसलिए प्रबंध समितियां की जिम्मेदारी बनती है कि वे 6 से 14 वर्ष की आयु के बच्चों का विद्यालय में शत प्रतिशत नामांकन और उनकी उपस्थिति सुनिश्चित कराये विद्यालय में न पहुंचने वाले बच्चों की जानकारी प्राप्त करें। विद्यालय में बच्चों को बिना भेदभाव के शिक्षा दिलवाना व दिव्यांग बच्चों का नामांकन और उनकी देखभाल की व्यवस्था कराये अध्यापकों और अभिभावकों की नियमित बैठक करें। उनमें अभिभावकों को बच्चों की उपस्थिति और शैक्षिक योग्यता की जानकारी दें। मध्यान्नह भोजन गुणवत्ता पूर्वक वाला हो। बैंक खातों का संचालन ठीक से कराये। अनुदान का सही तरीके से इस्तेमाल कराकर विद्यालयों की तीन वर्ष की विकास योजनाएं तैयार करें। कार्यक्रम में क्षेत्र के ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, प्रबंध समितियां के अध्यक्ष, विद्यालयो के प्रधानाध्यापक नोडल अध्यापक आदि शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन सुधीर वशिष्ठ ने किया। खंड विकास अधिकारी बाल गोविंद यादव, राजकुमार प्रधान सुन्हैडा, जयकुमार प्रधान बंधपुर, वरुण शर्मा, हरेंद्र सिंह राहुल धामा, प्रियंका, रीना शर्मा, मंजू सिंह, रेखा जैन, वंदना, रुचि पंवार, ममता, प्रदीप, दुर्गा प्रसाद, मुक्तेश्वर, विपिन, सुनील वशिष्ठ, अरविंद चौहान, अंजू आदि उपस्थित रहें।