Saturday, April 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » रसिया गायकों ने लोगों की पुरानी परंपरा का कराया अहसास

रसिया गायकों ने लोगों की पुरानी परंपरा का कराया अहसास

फिरोजाबाद। अटल पार्क में होली मिलन समारोह के दौरान लोगां ने रंगों की बरसात के बीच होली के रसिया का जमकर आनंदल लिया। ग्रामीण अंचलों से आए रसिया गायकों ने लोगों की पुरानी परंपरा का अहसास कराया। होली मिलन समारोह में काफी देर तक रसिया का मुकाबला होता रहा। कार्यक्रम सदर विधायक मनीष असीजा, महापौर कामिनी राठौर अलावा भाजपा के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। होली मिलन समारोह में रसिया के मुकाबले ने लोगों कें अंदर पुरानी परंपराओं को एक बार फिर से ताजा कर दिया। गांव में इसी प्रकार की होली के गीत गाकर लोग त्योहार को कई-कई दिनों तक मनाते है। नगला पचिया की टीम का मुकाबला नगला मोती की टीम के बीच हुआ। लोग अपने गायक के माध्यम से होली के गीत के अलावा धार्मिक गीतों को मिश्रण कर रहे थे। वहीं अटल पार्क में लोगों ने गुलाल एवं रंग फेंककर जमकर होली खेली। इस दौरान भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, भाजपा जिला महामंत्री राधेश्याम यादव, वरिष्ठ भाजपा नेता शिवमोहन श्रोतिय, सुनील शर्मा, उपसभापति श्याम सिंह यादव, सत्यवीर गुप्ता, विनोद पचौरी, श्रीनिवास शर्मा, विजय सिंह मुनेंद्र यादव, नरेश शर्मा टीटू एवं अमित गुप्ता आदि मौजूद रहे।