Saturday, May 4, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » छात्राओं ने राहगीरों को पीले चावल देकर सात मई को वोट डालने की अपील की

छात्राओं ने राहगीरों को पीले चावल देकर सात मई को वोट डालने की अपील की

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। महात्मा गांधी बालिका विद्यालय पीजी कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम और द्वितीय इकाई के संयुक्त तत्वाधान में कार्यक्रम अधिकारी डॉ संध्या द्विवेदी (स्वीप ब्रांड एंबेसडर) और डॉ प्रिया सिंह के निर्देशन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत अनोखी पहल की शुरूआत की है। जिसमें एनएसएस की छात्राओं ने राहगीरों को पीले चावल देकर सात मई को वोट देने की अपील की।
जनपद की स्वीप ब्रांड एंबेसडर डॉ सध्या द्विवेदी ने कहा कि पीले चावल परंपरागत भारतीय समाज में किसी भी मांगलिक कार्यक्रम के शुभारंभ में प्रयोग किए जाते रहे है। इसी के तहत लोकतंत्र के महापर्व में लोगों को जागरूक करने के लिए आज राहगीरों को एनएसएस की छात्राओं द्वारा पीले चावल देकर सात मई को वोट देने के लिए जागरूक किया जा रहा है। जिससे जनपद का मतदान प्रतिशत शत प्रतिशत रह सके। स्वयंसेवकों ने आने जाने वाले राहगीरों, ई रिक्शा चालको, महिलाओं, वृद्धजनों आदि को रोककर पीले चावल देते हुए बूथ पर आमंत्रित कर शुभारंभ किया गया। ये स्वयंसेवक अपने-अपने क्षेत्रों में भी ये पीले चावल प्रदान कर लोगों से सात मई को वोट डालने की अपील करेंगे। स्वयसेवक संवेदना, सुनाक्षी, निशा, उदीश, संजना, काजल, तमन्ना, वर्षा, कल्पना ने सहयोग किया।