Friday, May 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मंडलायुक्त ने संवेदनशील मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण

मंडलायुक्त ने संवेदनशील मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण

मथुरा: संवाददाता। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आगरा मंडल कमिश्नर ऋतु माहेश्वरी सोमवार को मथुरा पहुंचीं। यहां उन्होंने क्रिटिकल और ब्लरेबल पोलिंग सेंटर का निरीक्षण किया। इसके बाद अधिक मतदान के लिए भारत निर्वाचन आयोग स्वीप द्वारा चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पानी गांव में पोलिंग सेंटर का निरीक्षण किया। मंडलायुक्त ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय तहसील गोवर्धन के गांव धौरेरा के मतदेय स्थल संख्या 238 बूथ का निरीक्षण किया। प्राथमिक विद्यालय पानी गांव प्रथम विकास खंड मांट के भाग संख्या 331 और 332 बूथों का निरीक्षण किया। लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 अधिकाधिक मतदान हेतु भारत निर्वाचन आयोग स्वीप के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता अभियान का बीएसए इंजीनियरिंग कॉलेज के सभागार में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने बीएसए इंजीनियरिंग कॉलेज तहसील मथुरा मतदेय स्थल बूथ का निरीक्षण किया। स्वीप के अंतर्गत हस्ताक्षर करते हुए और दिनांक 26 अप्रैल को मतदान हेतु बनाई गई रंगोली को देखते हुए मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत निर्वाचन की तैयारियों की कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक ली।