Monday, April 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सूदखोर भाजपा नेता के आतंक से परेशान युवक ने घर छोड़ा

सूदखोर भाजपा नेता के आतंक से परेशान युवक ने घर छोड़ा

2017.09.07. 031 sspnews bjp raj ballabh pandey⇒घर पर छोड़ा सुसाइड नोट, थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज
⇒पीड़ित परिवार की सुनवाई नहीं कर रही पुलिस
कानपुर, जन सामना ब्यूरो। नौबस्ता थाना क्षेत्र के यशोदा नगर इलाके में एक सूदखोर भाजाप नेता के आतंक से परेशान एक युवक सुसाइड नोट रख घर से कहीं चला गया। जिसके बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है और जब पीड़ित ने न्याय पाने के लिए आरोपी के खिलाफ थाने में तहरीर दी तो पुलिस ने कार्यवाही नही की और महज युवक की गुमशुदगी दर्ज कर पीड़ितों को टरका दिया।
मामला यशोदा नगर निवासी सुमित गौड़ का है जो सूदखोर भाजपा नेता के आतंक से परेशान होकर बीती 31 अगस्त 2017 से लापता है। गायब युवक के भाई मनीष ने बताया कि सुमित ने जाते वक्त एक पत्र घर में छोड़ा जिसमें लिखा है कि भाजपा कार्यकर्ता राज बल्लभ पांडे से उसने पिता के इलाज के लिए 2 लाख रुपये लिए थे। आरोप है कि राज बल्लभ पाण्डेय 17 लाख रुपये बतौर ब्याज ले चुका था और अब वो पीड़ित के एक प्लाट पर भी कब्जे की फिराक में था जिसके लिए वो पीड़ित को जान से मारने की धमकी दे रहा था और रोजाना की धमकियों से आजिज होकर उसने घर छोड़ दिया। सुमित ने लिखा कि वो अपनी जान देने जा रहा है। न्याय की आस में सुमित के परिजनों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ का बड़ा पोस्टर लगा रखा है जिसमें सुमित की मां आशादेवी, पत्नी चन्दा न्याय मांग रहे है। बताते चलें कि आरोपी राज बल्लभ पाण्डेय को जिलाधिकारी कानपुर द्वारा पहले ही जिलाबदर अपराधी घोषित कर दिया गया है। बाबजूद इसके पुलिस मामले में कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। वही इस पूरे मामले में सीओ गोविंद नगर का कहना है कि पैसे के लेनदेन में एक युवक घर छोड़ कर चला गया है मामले में जो भी तथ्य सामने आएंगे जांच कर कार्यवाही की जाएगी।