Tuesday, April 30, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मतदाताओं से मतदान की अपील, पहले मतदान फिर जलपान

मतदाताओं से मतदान की अपील, पहले मतदान फिर जलपान

हाथरस। राज्य कर विभाग की ओर से स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत लोकसभा चुनाव 2024 के परिप्रेक्ष्य में मतदाता जागरूकता हेतु वाणिज्य कर कार्यालय से आगरा रोड पर डीआरबी कॉलेज तिराहा पार्क तक पदयात्रा कर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरुक करने हेतु रैली निकाली गई तथा चौराहे पर एकत्र लोगो को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। रैली का नेतृत्व राज्य कर विभाग के डिप्टी कमिश्नर आरके सिंह तथा डिप्टी कमिश्नर पीके गुप्ता के नेतृत्व में विभाग के समस्त अधिकारी, स्टाफ, अधिवक्तागण तथा व्यापारीगण रैली में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर आरके सिंह तथा डिप्टी कमिश्नर पीके गुप्ता तथा अकाउंटेंट मनोज कुमार अग्रवाल, सुरेशचंद अग्रवाल बर्तन वाले, विनोद कुमार एडवोकेट आदि ने अपील करते हुए अधिक से अधिक मतदान में भाग लेकर निष्पक्ष रूप से वोट करने का आह्वान किया। उन्होने कहा कि मतदान एक बहुत बड़ा दान है, जिसमें कुछ भी नहीं लगता, लेकिन हमारे देश का भविष्य को बनाने में अहम भूमिका रखता है। इसलिए हाथरस की जनता से अनुरोध है कि 7 मई को पहले मतदान, बाद में जलपान करते हुए मतदान को प्राथमिकता दें। इस अवसर पर विभाग की ओर से गजेंद्रपाल सिंह असिस्टेंट कमिश्नर, धनंजय कुमार असिस्टेंट कमिश्नर सचल दल, राकेश अग्रवाल राज्य कर अधिकारी, मनोज कुमार गोयल राज्य कर अधिकारी सचल दल, राकेश कुमार गर्ग राज्य कर अधिकारी, अशोक कुमार पांडे राज्य कर अधिकारी व प्रेम सिंह राज्य कर अधिकारी सचल दल तथा जिला श्रम अधिकारी मोहम्मद आजम खान तथा अधिवक्ताओं की ओर से गिरीशचंद शर्मा एड., प्रेमप्रकाश वार्ष्णेय एड़., भोला शंकर अग्रवाल एड., हीरालाल अग्रवाल एड., राजीव राज ग्रोवर एड., विनोद कुमार अग्रवाल एड., दुर्गेश चतुर्वेदी एड., भुवनेश वार्ष्णेय एड., राजेंद्र प्रसाद एड. सादाबाद, प्रमुख व्यापारियो की ओर से सुरेशचंद्र अग्रवाल, हरेंद्र शर्मा, शैलेंद्र शर्मा ,सौरभ वर्मा, बंटू भैया, सुनील अग्रवाल तथा विभाग की ओर से मनोज अग्रवाल अकाउंटेंट राज्य कर विभाग व दीपक निगम, मयूर अग्रवाल, जगदीश प्रसाद, हरिमोहन शर्मा, रोहिताश दीक्षित, सत्येंद्र कुमार सिंह, पंकज चौहान, गौरव वर्मा, कैलाश चंद सैनी, रंजना अग्रवाल, ज्योति, अनीता सिंह, प्रेम प्रकाश शर्मा, रवि खान, विनोद कुमार, मुंशीलाल एवं स्टाफ रैली में शामिल थे।