Tuesday, April 30, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » श्रीराम प्रजापति ने खेत बेचकर करवाया मंदिर का निर्माण

श्रीराम प्रजापति ने खेत बेचकर करवाया मंदिर का निर्माण

फिरोजाबाद। ठारपूठा निवासी श्रीराम प्रजापति ने अपने हिस्से का खेत बेचकर सनातन संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए एक मन्दिर का निर्माण कराया है। जिसका उद्घाटन महापौर कामिनी राठौर ने फीता काटकर किया। ब्राह्मणों द्वारा वेद मंत्रो के साथ मंदिर प्रांगण में बाबा जाहरवीर, गुरू गोरख नाथ, काली माता, राम दरबार, राधा रानी, शेरा वाली मां, शिव परिवार, दक्ष प्रजापति, बजरंग बली की प्रतिमाऐं स्थापित कराई। इस मन्दिर के निमार्ण से क्षेत्रीय लोगों में काफी खुशी है। इस दौरान सतीश चंद्र प्रजापति, श्रीराम प्रजापति, बेनीराम, भीष्म पाल, इंद्रपाल, किशन लाल, संजय कुमार प्रजापति, कैलाश चंद्र गोला, सर्वेश कुमार, संदीप कुमार, किलोली पहलवान, रामसेवक फौजी, संजू कुमार, श्यामपाल, प्रेम सिंह आदि मौजूद रहे।