Tuesday, April 30, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने प्रेस कांफ्रेंस कर बीजेपी पर जमकर साधा निशाना

राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने प्रेस कांफ्रेंस कर बीजेपी पर जमकर साधा निशाना

 

फोटोः कमल नैन नारंग

कमल नैन नारंगः गाजियाबाद। लोकसभा चुनाव को लेकर सपा और कांग्रेस नेताओं ने गाजियाबाद में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की। अखिलेश यादव ने कहा कि एनडीए को पीडीए हराने जा रहा है। राहुल ने कहा कि आज सारा पैसा 20-25 लोगों के पास है। गरीबी पर चोट करना जरूरी है। आज किसान फसलों के सही दाम मांग रहे हैं। पेपर लीक के लिए हम कानून लेकर आएंगे।
अखिलेश यादव ने कहा, यूपी में पहले चरण का चुनाव होने जा रहा है। पश्चिम से जो हवा चल रही है, वह पूरे देश के माहौल को बदलने जा रही है। इस बार बीजेपी को गाजियाबाद से लेकर गाजीपुर तक I.N.D.I.A गठबंधन खत्म कर देगा। बीजेपी की हर बात झूठी निकली, ना किसान की आय दोगुनी हुई, ना नौजवान को रोजगार मिला। इनका नैतिकता का बुलबुला भी फूट गया। इलेक्टोरल बॉन्ड ने इनका बैंड बजा दिया। बीजेपी भ्रष्टाचारियों का गोदाम बन गई। डबल इंजन की सरकार के होर्डिंग से प्रत्याशी गायब हैं। लूट और झूठ बीजेपी की पहचान बन गई है। 10 पेपर लीक हुए। साठ लाख नौजवानों का भविष्य अंधकार में डाल दिया। वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सवाल पूछा कि अगर इलेक्टोरल बॉन्ड इतने अच्छे थे तो सुप्रीम कोर्ट ने उसे रद्द क्यों कर दिया। राहुल गांधी ने बड़ा दावा किया है। राहुल गांधी का कहना है कि इस बार बीजेपी के खाते में 150 सीटें तक ही आएंगी। यह दावा राहुल ने गाजियाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किया है।