Tuesday, April 30, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » धूमधाम से मनाई गई सन्त सुन्दर दास जयन्ती

धूमधाम से मनाई गई सन्त सुन्दर दास जयन्ती

मथुरा। रामनवमी के शुभ अवसर पर खंडेलवाल महिला मंडल के द्वारा सत्यनारायण जी की बगीची भूतेश्वर पर शिरोमणि संत सुंदर दास जी की 428 वी जयंती बहुत ही धूमधाम से मनाई। कार्यक्रम का प्रारंभ सुंदर दास जी की प्रतिमा के आगे दीप जलाकर और माल्यार्पण करके किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की संयोजक राज खंडेलवाल ने बताया कि संत सुंदर दास अष्टछाप के कवियों में है। उनके करीब 410 ग्रंथ लिखित है और इनके ऊपर अभी पिछले साल ही उप राष्ट्रपति महोदय ने 2रू की डाकटिकट भी जारी की है। संत सुंदर दास जी का जन्म दोसा जिले में हुआ था अभी हाल ही में अनूप जलोटा जी और अनीता तांम्वी के द्वारा संत चालीसा का भी विमोचन किया गया है। इस अवसर पर महिला मंडल की अध्यक्ष मीरा के द्वारा संत जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया। इस कार्यक्रम में श्याम खंडेलवाल, अमृत खंडेलवाल, अनुज खंडेलवाल, सरिता खंडेलवाल, पल्लवी, मौसमी, पूज, रेखा, ऊषा, गुन्जन विशेष रूप से उपस्थित रहीं।