Wednesday, May 8, 2024
Breaking News
Home » युवा जगत » ब्लूव्हेल गेमः उनके लिए बना है जो जीना नहीं चाहते!

ब्लूव्हेल गेमः उनके लिए बना है जो जीना नहीं चाहते!

2017-09-08-SSP-bluewhale game⇒देवेन्द्र यादव
ब्लू व्हेल अगर ये शब्द सुनने के बाद आपके मन में आ रहा है कि यह एक समुद्री विशालकाय स्तनपायी जीव है। इसकी लंबाई 20-30 मीटर तक होती है तो शायद आप नयी दुनियां से थोडा सा पीछे हैं। दरअसल ब्लूव्हेल एक नया गेम का नाम है जो कि असलियत में ब्लूव्हेल जितना ही खतरनाक है, आपको यदि ध्यान होगा कुछ वर्ष पहले पोकीमोन नाम का एक गेम आया था जिसमें यूजर की मौत रस्ते में अनजाने से ध्यान ना देने की वजह से हो जाती थी लेकिन ये गेम खेलने वाले की मौत स्वतः ही उसकी मर्जी से होती है। अभी हाल ही में मुंबई के में 9 वीं क्लास के 14 साल के मनप्रीत ने 6 मंजिला बिल्डिंग से कूदकर जान दे दी। बताया जा रहा है कि इस गेम को खेलने के बाद ही मनप्रीत ने छलांग लगाई है एक रिपोर्ट के मुताबिक इस गेम की वजह से सिर्फ रूस में अब तक 130 बच्चों की मौत हो गई है। विश्व के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल के मुताबिक ब्लूव्हेल शब्द ढूढने वालों में भारत का पहला स्थान है, ये खबर सुन कर शायद आपके मन में आ रहा होगा कि ऐसा क्या होता है इस गेम में के सब कोई जान दे देता है? तो हम आपको उसकी वजह भी बता देंना चाहते हैं। यह गेम आपका ना हीं प्ले-स्टोर पर मिलेगा और ना ही किसी साइट पर। यह एक सोशल मीडिया गेम है जिसके जरिए फेसबुक और इंस्टाग्राम यूज करने वाले बच्चों को निशाना बनाया जा रहा है। इस गेम में फेसबुक या इंस्टाग्राम अकाउंट से लॉग इन करना होता है, उसके बाद चैलेंज दिए जाते हैं। बता दें कि इस गेम को बनाने वाले PHILLIP BUDEIKIN  को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फिलिप ने पुलिस को बताया कि उसने यह गेम उन लोगों के लिए बनाया जो लोग जीना नहीं चाहते। वहीं इंस्टाग्राम ने इस गेम को बंद कर दिया है। इसमें कुछ चरण में कार्य करने को बोला जाता है, जो कि धीमे-धीमे और खतरनाक हो जाते हैं।
गेम के 50 वें और अंतिम टास्क में सुसाइड करना होता है। ऐसा नहीं करने पर बच्चों को धमकी दी जाती है कि आपके पूरे परिवार की डिटेल उनके पास है और वे आपके पूरे परिवार को जान से मार देंगे। ऐसे में गेम खेलते-खेलते डरा हुआ बच्चा सुसाइड कर लेता है।

जाने आखिर क्या क्या करना होता है इस गेम में?
1. अपने हाथ में ब्लेड की मदद से F57 लिखें
2. 4:20AM  में उठ जाएँ और क्यूरेटर द्वारा भेजी कुछ डरावनी फिल्मे देखें
3. अपने हाथों में ब्लेड की मदद से 3 लकीरें खींचें जो कि ज्यादा गहरी न हो आपके नशों तक ना जाये
4. एक पेपर में एक व्हेल का चित्र बनाये
5. अगर आप व्हेल बनना चाहते हैं तब अपने पैरों में Yes लिखें और अगर नहीं तब अपने हाथों में बहुत से जगहों में कट के निसान बनाये
6. Code में भी निसान करें
7. F40 अपने हाथो में बतंजबी करें
8. अपनेे TAT ने में लिखें I am Whale
9. अपने डर के ऊपर जीत हासिल करें
10. 4:20 AM में उठ जाएँ और अपने छत के ऊपर जाएँ
11. अपने हाथ में व्हेल का चित्र बनायें और क्यूरेटर को भेजें
12. पूरा दिन डरावनी तस्वीरें फिल्में देखें
13. अपने क्युर्टर के द्वारा भेजे गए गाने को सुनें
14. अपने होंठो (Lips) को काट दें
15. अपने हाथ में सुई से कई सारे छेद करें
16. अपने आपको कष्ट दें
17. अपने घर के छत के ऊपर जाए और एक कोने में खड़े हों
18. घर के पास वाले पुल में जाएँ और खड़े हों जाये
19. किसी ऊँची मशीन पर चढ़ जाएँ
20. आपकी भरोसे की परीक्षा
21Skype में किसी व्हेल (साथ के ही दूसरे प्रतियोगी) के साथ बाते करना है
22. छत के ऊपर जाएँ पैर लटका के बैठने
23. अपने Code वाला काम दुबारा करें
24. गुप्त लक्ष्य
25. व्हेल से मुलाकात
26. अपने मरने का दिन खुद तय करें और उसें acept भी करें
27. 4:20 AM में उठ जाएँ और पास वाले रेल की तरफ जाएँ
28. किसी से भी बात न करें
29. आप ये मान लें की आप एक व्हेल हो
30 & 49.4:20AM में उठ जाएँ और क्यूरेटर द्वारा भेजी कुछ डरावनी फिल्में देखें तथा अपने शरीर में एक निशान बनाकर भेजें
50. किसी ऊची मंजिल से कूद जाएँ

आपका कोई खाश या आपका बच्चा इस गेम को तो नहीं खेल रहा है?
जैसे ही आपको शक हो कि आपका बच्चा अचानक से सुबह उठने लगा है, अकेले में समय बिताने लगा है, फोन को 24 घंटे अपने पास रखने लगा है, अचानक से हॉरर फिल्में देखने लगा है, दोस्तों से दूर रहने लगा है, डरा-डरा सा रहने लगा है तो आप फौरन सतर्क हो जाएं और उस पर नजर रखें। संभव हो तो उसे इंटरनेट से ही दूर करें। इन सावधानियों से आप अपने बच्चों को इस खूनी खेल से बचा सकते हैं।