Wednesday, June 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गुरु पूर्णिमा मेले की व्यवस्था में जुटा विद्युत विभाग

गुरु पूर्णिमा मेले की व्यवस्था में जुटा विद्युत विभाग

मथुरा। विद्युत विभाग गुरु पूर्णिमा मेले की तैयारियों में जुटा है। गुरु पूर्णिमा मेले पर रात दिन श्रद्धालुओ की भारी भीड़ उमड़ती है जो रात में भी गिर्राज जी की सप्तकोशिय परिक्रमा करती है और रात में अगर विद्युत आपूर्ति अवरुद्ध हो जाए तो भारी बवाल की स्थिति बन सकती है। इन्ही अव्यवस्थाओं से बचने को बिजली विभाग गोवर्धन महीनों पहले ही अपनी तैयारियों में जोर शोर से जुटा हुआ है। इसी क्रम में शनिवार को बिजली विभाग द्वारा गोवर्धन क्षेत्र के दो गांवों महमदपुर (आन्योर) की विद्युत आपूर्ति के लिए बने बिजलीघर की क्षमता वृद्धि के लिए अतिरिक्त रूप से 5 एमवीए का ट्रांसफार्मर लगाकर चालू किया गया है। इस ट्रांसफार्मर के लगने से एक तो ओवरलोडिंग की समस्या से निजात मिलेगी साथ ही गिरिराज जी की परिक्रमा मार्ग में भी निर्बाध विद्युत आपूर्ति में सहायता मिलेगी। जल्दी ही परिक्रमा मार्ग में भी एक और नया फीडर चालू किया जाएगा जिससे परिक्रमा मार्ग में सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति बनी रहेगी। इस अवसर पर बिजली विभाग गोवर्धन के अधिशासी अभियंता वीरेंद्र सिंह, अधिशासी अभियंता अभिषेक मिश्रा, एसडीओ गोवर्धन देवेंद्र तिवारी, सहायक अभियंता प्रवीण कुशवाह, अवर अभियंता विकास प्रताप, इंजीनियर सतीश तिवारी, वीरेंद्र सिंह, धर्मेन्द्र सिंह इत्यादि मौजूद रहे।