Tuesday, June 18, 2024
Home » मुख्य समाचार » एक हफ्ते से पानी के लिए परेशान जैन नगर खेड़ा चंद्रखेखर स्कूल वाली गली के वांशिदें

एक हफ्ते से पानी के लिए परेशान जैन नगर खेड़ा चंद्रखेखर स्कूल वाली गली के वांशिदें

फिरोजाबाद। जैन नगर खेड़ा चंद्रशेखर स्कूल वाली गली के लोग भीषण गर्मी में पानी की किल्लत झेल रहे है। क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह से पानी नहीं आ रहा है। और यदि कभी पानी आता है, तो कोई टाइम टेबिल नहीं है। इस संबंध में क्षेत्रिय लोगों ने पार्षद के समक्ष अपनी समस्या रखी, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है। जैन नगर खेड़ा चंद्रशेखर स्कूल वाली गली के वांशिदे जगदीश यादव, आशीष, दीपक जैन, आदीश जैन, गिर्राज किशोर गुप्ता, संदीप गुप्ता, मुनारीका, अभिषेक यादव आदि का कहना है कि भीषण गर्मी में नगर की जनता से पानी के लिए मजाक किया जा रहा है। एक सप्ताह से टाइम से पानी छोड़ा जा रहा है और पानी दस से पंद्रह मिनट आ रहा है। इस संबंध में पार्षद पति से कई बार बात करने पर भी कोई नतीजा नहीं निकला है। क्षेत्रिय लोगों ने नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारियों ने सुबह और शाम एक-एक घंटे पानी देने की मांग की है।