Monday, June 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अलग-अलग जगह हुए सड़क हादसों में दंपत्ति समेत तीन घायल

अलग-अलग जगह हुए सड़क हादसों में दंपत्ति समेत तीन घायल

ऊंचाहार, रायबरेलीः संवाददाता। दो अलग-अलग जगह हुए सड़क हादसों में दंपत्ति समेत तीन लोग घायल हो गए है। सभी को सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
पहला सड़क हादसा लखनऊ-प्रयागराज राजमार्ग पर सवैया तिराहा के निकट पेट्रोल पंप पर हुआ है । ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के फूल की बाग गांव निवासी संतोष कुमार अपनी पत्नी आशा देवी के साथ साइकिल से अपने घर जा रहे थे । रास्ते में तेज रफ्तार बाइक सवार ने उनकी साइकिल को टक्कर मार दी । जिससे दोनो लोग सड़क पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए । आसपास के लोगों ने उन्हे उठाया और सीएचसी पहुंचाया । जहां उनका इलाज किया जा रहा है ।
दूसरा हादसा भी राजमार्ग पर जगतपुर ऊंचाहार के मध्य हुआ है । जगतपुर के गांव रघुराजगंज निवासी मो शाहरुख बाइक से ऊंचाहार आ रहे थे । रास्ते में सामने से आ रहे एक ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी । जिससे गिरकर वह गंभीर रूप से घायल हो गए । उन्हे भी सीएचसी में भर्ती कराया गया है ।