Monday, June 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कानपुर लोक सभा से रमेश अवस्थी जीते

कानपुर लोक सभा से रमेश अवस्थी जीते

कानपुरः जन सामना संवाददाता। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में एन0 डी0 ए0 गठबन्धन के भाजपा प्रत्याशी रमेश अवस्थी को विजयी घोषित किया गया। श्री अवस्थी ने अपने निकटस्थ प्रतिद्वंदी इण्डिया गठबन्धन के कांग्रेस प्रत्याशी आलोक मिश्रा को 20968 मतों से हराया। वहीं बसपा प्रत्याशी कुलदीप भदौरिया तीसरे स्थान पर रहे।
बताते चलें कि एन0 डी0 ए0 गठबन्धन के भाजपा प्रत्याशी रमेश अवस्थी को 443055 मत, इण्डिया गठबन्धन के कांग्रेस प्रत्याशी आलोक मिश्रा को 422087 मत व बसपा प्रत्याशी कुलदीप भदौरिया को 12032 मत मिले। रमेश अवस्थी व आलोक मिश्रा के बीच कांटे की टक्कर रही।
रमेश अवस्थी को जैसे ही विजयी घोषित किया गया और जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने प्रमाण पत्र दिया, उनके समर्थकों ने जमकर नारे बाजी की। इसके बाद श्री अवस्थी को बधाइयाँ देने वालों का ताता लग गया।