Thursday, June 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्रशांत सिंह ने पायलट बन मथुरा का नाम किया रोशन

प्रशांत सिंह ने पायलट बन मथुरा का नाम किया रोशन

मथुरा। ब्रजमण्डल क्षत्रिय राजपूत सभा के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर मुकेश सिंह सिकरवार व अन्य पदाधिकारी गणों ने इंडिगो एयरलाइंस में पायलट बनने पर प्रशांत सिंह पुत्र एडवोकेट राजेंद्र सिंह जैत का उनके गेस्ट हाउस संगम पैलेस पर पहुँच कर पगड़ी व चित्रपट भेंट कर भव्य स्वागत किया।इ स मौक़े पर प्रदेश अध्यक्ष मुकेश सिंह सिकरवार ने संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे बच्चो से अन्य सभी बच्चो को प्रेरणा मिलती है और हम सभी क्षत्रिय बच्चो से आग्रह करते हैं सब अपनी शिक्षा पर ध्यान दें और तैयारी करें जिस भी बच्चे को शिक्षा क्षेत्र मैं किसी भी चीज की ज़रूरत पड़ती है तो ब्रजमण्डल क्षत्रिय राजपूत सभा हमेशा साथ है। पायलट प्रशांत सिंह के पिता राजेंद्र सिंह सदस्य पर्यटन एवं संस्कृति परिषद ने सभी का धन्यवाद किया। इस मौक़े पर मुख्य रूप से समाजसेवी मुरारी ठाकुर, पत्रकार राजकुमार तोमर, कमल सिंह राजावत, मथुरा वृंदावन विधान सभा अध्यक्ष विजय सिंह राजपूत, वरिष्ठ भाजपा नेता योगेंद्र चतुर्वेदी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।