Thursday, June 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » योग दिवस पर पालिकाध्यक्ष ने नगर पालिका कर्मियों के साथ किया योग

योग दिवस पर पालिकाध्यक्ष ने नगर पालिका कर्मियों के साथ किया योग

हाथरस। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर नगर पालिका परिसर में स्थित पार्क में पालिकाकर्मियों द्वारा योग कर योग दिवस मनाया गया जिसमे पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।
इस अवसर पर श्वेता चौधरी ने कहा की हमारे ऋषि मुनियो द्वारा किया जाना वाला योग आज पूरा विश्व अपना रहा हैं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी के प्रयासों से आज आज पूरा विश्व योग कर रहा हैं, आज से दस वर्ष पूर्व पहली बार 27 सितंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा था जिसे सभी सदस्य देशो ने स्वीकार किया और तभी से २१ जून को सारे विश्व को योग के विषय में जागरूक करने के लिए योग दिवस मनाया जाता हैं हम सभी को स्वस्थ जीवन जीने के लिए योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए। योग प्रशिक्षिका चांदनी भारद्वाज ने निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार योग कराया। इस अवसर पर नगर पालिका के कार्यालय अधीक्षक विद्यासागर विकल, कर अधीक्षक रामकिशोर, चौधरी राघवेंद्र सिंह सभासद, योगेश भारद्वाज, विनीत आर्य, राजेश परिहार, गोपाल चतुर्वेदी, राजीव कुलश्रेष्ठ, मुशाहिद हुसैन, सतवीर पहलवान, येशुराज, अमित शर्मा, संजय शर्मा, सोनू दिवाकर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।